Cannes 2023: सनी लियोनी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
| 23-05-2023 8:30 PM 143

Cannes 2023: 'बेबी डॉल' (baby doll) गाने से फेमस हुई सन्नी लियोन (Sunny Leone) बॉलीवुड में लगातार अपनी बोल्डनेस से चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस होने के साथ सनी मॉडलिंग भी करती है. आपको बता दें कि अनुराग कश्यप के साथ सन्नी लियोन अपनी पहली फिल्म की है. उनकी नयी फिल्म का नाम है कैनेडी (Kennedy). कैनेडी का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है.आपको बता दें सनी लियोनी अपनी फिल्म कैनेडी (Kennedy) के लिए कांस (Cannes) पहुंच चुकी हैं. सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर कांस से कुछ फोटो साझा की हैं. उन्होंने अपनी पहली पब्लिक उपस्थिति के लिए ग्रीन और ब्लैक रंग के आउटफिट का चुनाव किया.







