/mayapuri/media/post_banners/543a0edec5f23bb913eb27a32d3a2f8286c44573f2f28d0a10768daa9c748c63.jpg)
Happy Birthday Chitrangada Singh: चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. चित्रांगदा बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके साथ ही वह कई सारे विज्ञापनों और म्यूजिक वीडियोज काम कर दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. उन्होंने बॉलीवुड में 2003 में फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें’ के बाद चित्रांगदा को 2008 में आई फिल्म 'सॉरी भाई' में देखा गया. ‘ये साली जिंदगी’ ,‘देशी ब्वायज’ , ‘आई मी और मैं’, 'इनकार' और 'बॉब बिस्वास' में वह देखी गईं. चित्रांगदा को फिल्म 'देसी ब्वॉयज' में अक्षय कुमार के साथ खूब पसंद किया गया था.
चित्रांगदा सिंह 46 के उम्र में भी जवान और हसीन लगती हैं और अपने instagram पर अपनी हॉट एंड सेक्सी फोटोज शेयर करती रहती है.