Advertisment

एवलिन शर्मा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
एवलिन शर्मा

हैप्पीबर्थडे एवलिन शर्मा

बॉलीवुड की इंडियन जर्मन ,एक्ट्रेस-मॉडल एवलिन लक्ष्मी शर्मा का जन्म 12 जुलाई 1986 को फ़्रंकफ़र्ट जर्मनी में हुआ था । इनके पिता एक पंजाबी और माँ एक जर्मन थी। एवलिन ने बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की है लेकिन इन्होने एक्टिंग को अपने करियर के रूप में चुना।

एवलिन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2006 की एक ब्रिटिश फिल्म 'टर्न लेफ्ट' के एक छोटे से रोल से की थी ।उसके बाद इन्होने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया 2012 की फिल्म 'सिडनी विथ लव' से लेकिन इन्हे कोई खास पहचान न मिल पाई । उसके बाद एवलिन दिखाई दी 2013 में आई फिल्म 'यह जवानी है दीवानी' जिसमे लोगों ने इन्हे नोटिस करना शुरू किया ।इसके अलावा एवलिन के पर्फोर्मंस को  नौटंकी साला और इस्सक जैसी फिल्मो में भी काफी सरहाया गया। इश्क़ेदाररियाँ (2015),कुछ कुछ लोचा है (2015), मैं तेरा हीरो (2014), भैय्याजी सुपरहिट (2014), यारियां (2014) आदि अभी हॉल ही में ये 'हिंदी मीडियम' मूवी में दिखाई दी थी । और अब ये (2017 )'जब हैरी मेट सेजल' फिल्म में दिखाई देंगी।

Advertisment
Latest Stories