New Update
/mayapuri/media/post_banners/4a818e47bf235b0d1e2e355007b15dc7fa619c3c9558ee031ac1efd57d3c4ac1.jpg)
हिना खान टीवी इंडस्ट्री की एक ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर ओटीटी पर काम किया है. इसके अलावा एक्ट्रेस को बहुत से अवार्ड भी मिल चुके हैं. टीवी शो बिग बॉस से एक्ट्रेस ख़ासा फेमस हुई थी. हालांकि एक्ट्रेस भले ही टीवी पर संस्कारी बहु का किरदार निभा चुकी हैं लेकिन सोशल मीडिया पर हिना खान अक्सर बोल्ड अंदाज़ में नज़र आती हैं. आए दिन वह अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर फैशन गेम द्शेयर करती रहती हैं. अपने फैंस के लिए के लिए वह किसी फैशनिस्टा से कम नहीं था. लेटेस्ट फोटो में एक्ट्रेस ने डार्क ब्लू कलर का पैंट सूट पहना है जिसमें वह बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं.
Latest Stories