New Update
/mayapuri/media/post_banners/02d811d39b86d998bee8c783390a87619a8708f159e81b0ee0ef5fd9c78bb53e.jpg)
Inside Baba Siddique’s Iftar party: बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने कल रात वार्षिक इफ्तार पार्टी की मेजबानी की और मनोरंजन जगत के कौन से लोग उपस्थित थे. पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी ने मुंबई के बांद्रा में ताज लैंड्स एंड में अपनी सालाना इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. सलमान खान, सलीम खान, आयुष शर्मा और अर्पिता खान, पूजा हेगड़े, नरगिस फाखरी, साजिद खान, उर्मिला मातोंडकर, जावेद जाफरी, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, हुमा कुरैशी और कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ, इमरान हाशमी और डेविड धवन सहित बॉलीवुड हस्तियां दूसरों के बीच उत्सव के लिए आते देखा गया.
Latest Stories