New Update
/mayapuri/media/post_banners/55b542fd1c7c517da7c19343ef2cf1df1824b3dc187cb33c2e4aaef4bc7eb42c.jpg)
Lakme Fashion Week 2023: देश के सबसे बड़े फैशन इवेंट्स में से एक लैक्मे फैशन वीक 2023 (Lakme Fashion Week 2023) गुरुवार 10 मार्च 2023 से मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डन में शुरू हो चुका है. इस फैशन वीक में देश के बड़े फैशन डिजाइनरों ने यहां अपना हुनर दिखाया. रकुल प्रीत सिंह ने शानदार थ्री-पीस ब्लू ड्रेस में रैंप वॉक किया. उसने फुल-लेंथ स्कर्ट पहनी थी, जिसमें फ्रंट स्लिट के साथ शॉर्ट्स थे. अभिनेत्री नेहा धूपिया आईनिफ्ड लॉन्चपैड के लिए शोस्टॉपर बनीं. उसने बलून स्लीव्स वाली व्हाइट ड्रेस और प्रिंटेड कोर्सेट टॉप पहना था. इसके साथ ही इस फैशन वीक में डिजाइनर दिव्यम मेहता, श्रुति संचेती, सुकेत धीर के साथ विजय वर्मा भी नजर आए.
Latest Stories