Advertisment

मलाइका अरोड़ा की बनारसी साड़ी रक्षा बंधन और तीज के लिए है परफेक्ट

author-image
By Richa Mishra
New Update
Malaika Arora's Banarasi saree is perfect for Raksha Bandhan and Teej

मलायका अरोड़ा बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक है.  इस बार उन्होंने रक्षा बंधन और तीज के लिए है एक परफेक्ट साड़ी का कलेक्शन आपके लिए लाई है. इस साड़ी में वह बेहद खुबसूरत नजर आ रही हैं.  उनकी इस बनारसी सिल्क साड़ी में सोने की पत्ती के पैटर्न और सेक्विन अलंकरणों से सजे चौड़े गोटा पट्टी बॉर्डर, पुष्प डिजाइन में सोने की ब्रोकेड कढ़ाई और एक विस्तृत कढ़ाई वाला पल्लू है. 

Advertisment

मलाइका ने साड़ी को नींबू के रंग के स्लीवलेस सिल्क ब्लाउज के साथ मैच किया, जिसमें प्लंजिंग वी नेकलाइन, फिटेड बस्ट और क्रॉप्ड सिल्हूट था. उन्होंने ड्रेप के साथ लटकते झुमके, मैचिंग ब्रेसलेट, चोकर नेकलेस और हाई हील्स पहनी थीं.

उन्होंने ग्लैम पिक्स को पूरा करने के लिए साइड-पार्टेड ओपन वेवी लॉक्स, झिलमिलाती सुनहरी आई शैडो, पलकों पर भारी मस्कारा, कोरल रेड लिप शेड, डार्क आइब्रो, रूज्ड चीकबोन्स और बीमिंग हाइलाइटर को चुना. 

Advertisment
Latest Stories