Mouni Roy ने ऑल ब्लैक ड्रेस में कान्स फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा, देखें तस्वीरें

| 23-05-2023 5:22 PM 29
Mouni Roy dazzles in Cannes Film Festival in all black dress see photos

‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) ने इस साल कान्स में अपना डेब्यू किया हैं. उनका पहला लुक फैन्स को बहुत पसंद आया हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल से मौनी रॉय का दूसरा आउटफिट ऑल ब्लैक था. एक्ट्रेस ने स्ट्रेपलेस मरमेड गाउन में होटल की सीढ़ियों पर पोज़ दिया और अन्य में एक काली कार के सामने फोटो खिंचवाई, साथ ही उन्होंने काले धूप के चश्मे पहने थे.