New Update
/mayapuri/media/post_banners/c7821f9a0e1947a7930117cdbb38c50526a2e3beac34420695e96b38bba054f4.jpg)
Nikki Tamboli Photos: बिग बॉस 14 के बाद चर्चा में आईं निक्की तंबोली (Nikki Tamboli)अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं. वह अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने अपना सिजलिंग फोटोशूट पोस्ट किया है, जिसकी फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं. निक्की तंबोली को चमकदार काले रंग की पोशाक में देखा जा सकता है. हर तस्वीर में एक्ट्रेस अलग-अलग अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने इन तस्वीरों में अपने बाल खुले रखे हैं.आपको बता दें कि निक्की तंबोली अपनी तस्वीरों से निक्की हर बार फैंस को इंप्रेस कर लेती हैं. उनका लुक एवं अदाएं हर बार सबका दिल जीत लेती हैं.
Latest Stories