/mayapuri/media/post_banners/cf7623150e040eab759678b017204af916b915a363ed2087de9664b288a59502.jpg)
mayapuri bollywood hindi news Radhika Apte Birthday : राधिका आप्टे (Radhika Apte) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया. राधिका को Netflix की फेवरेट गर्ल भी कहा जाता है. दर्शकों की रूची उनकी हर रिलीज फिल्म और वेब सीरीज को देखने में रहती है. ना सिर्फ हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री बल्कि तमिल, तेलुगु, बंगाली, मराठी और अंग्रेजी भाषाओं में बनी फिल्मों में काम कर चुकीं हैं.
राधिका आप्टे के न्यूड सीन हुए लीक
राधिका आप्टे और आदिल हुसैन ने फिल्म ‘पॉर्चेड’ में न्यूड सीन के लिए चर्चा में बने हुए थे. इस फिल्म के सीन इंटरनेट पर लीक हो गए थे. हालांकि, फिल्ममेकर्स का कहना है कि मूवी us में रिलीज हो गई है तो ऐसे में किसी ने वहां से शूट करके इंटरनेट पर डाल दिया होगा.
/mayapuri/media/post_attachments/6188aa1f09e175cf6d43e5b041a70ebdefa8d03c934432e1a91f5904fea346e4.jpg)
राधिका आप्टे ने कहा मुझे सेक्स एडिक्शन का अभिनय करना है
राधिका आप्टे ने कई फिल्मों में न्यूड सीन्स कर चुकी हैं इसलिए न्यूड सीन्स करना उनके लिए बहुत आम बात है राधिका ने इस बात का भी जिक्र किया था कि वह एक सेक्स एडिक्टिड किरदार को अदा करना चाहेंगी. आपको बता दें राधिका ‘क्लीन शेवन’ की शूटिंग कर रही थी तब उनकी एक न्यूड क्लिप लीक हो गई. इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था. उस समय वह चार दिनों तक घर से बाहर नहीं निकल पाई थी. इसके अलावा जब फिल्म ‘पॉर्चेड’ में उनका स्ट्रिप सीन लीक हुआ था तब उन्होंने कहा कि “अब मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं बचा है”. इसके बाद एक्ट्रेस ने इस तरह के सेंशुअस किरदार फिल्मों में जारी रखेंगी.
बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए मायापुरी के साथ बने रहें.
/mayapuri/media/post_attachments/0b2dfc130658a5dce96c7c299598f47693c12c2b041d0310b95f4ca972a85406.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/34930cc9fac7fcf1726d992b6b4f441a870fd1fd3d426307c776423f126fc435.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2ad7254c6c8138198a2f70ae801c1477719d0466eb27a9d0a546570dba0cc83c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3a765057fe692099e84ed3a181e815c2cfe3e0b64629dfad85e997b958585998.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6249517494d4c232a077a493467afec94b9af439ca5a2f8d93309d9020bec359.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)