Advertisment

‘सोन परी’ शो की हंसिका मोटवानी की ग्लैमर लुक, देखें अब और पहले की तस्वीरें!

author-image
By Richa Mishra
New Update
‘सोन परी’ शो की हंसिका मोटवानी की ग्लैमर लुक, देखें अब और पहले की तस्वीरें!

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी आज अपना 30 वां जन्मदिन मना रही हैं. बचपन में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर हंसिका मोटवानी ने टीवी के बाद बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. हंसिका ने करियर की शुरुआत टीवी शो 'शाका लाका बूम बूम' में से शुरू किया. इसके बाद उन्होंने 'सोन परी', 'करिश्मा का करिश्मा', क्योंकि 'सास भी कभी बहू थी' जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया.

Advertisment

इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' और मैजिक जॉनर फिल्म 'आबरा का डाबरा' में भी बाल कलाकार की भूमिका निभाती नजर आईं. आज के समय में वह साउथ इंडस्ट्री की प्रसिद्ध एक्ट्रेस हैं. हंसिका ने तमिल में 'वेलायुधम्', 'ओरू काल ओरू कनादी' और ‘सिंघम’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकीं हैं.उन्होंने बॉलीवुड में ‘कोई मिल गया’ और हिमेश रेशमिया की फिल्म 'आप का सुरूर' में बतौर एक्ट्रेस नजर आईं थी.

TV शो ‘सोन परी’ में चुलबुली सी दिखने वाली हंसिका ने लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना ली थी. अब उनका लुक काफी बदल गया है और उनकी ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के दिलों पर जादू चला रही हैं.

चलिए देखते हैं हंसिका मोटवानी की पहले और अब की तस्वीरें

हंसिका मोटवानी के बर्थडे पर  देखें उनकी  बेहद  खुबसूरत तस्वीरें 

Advertisment
Latest Stories