/mayapuri/media/post_banners/4aed57c4a5dbd512753c6725fc6d01dd91fa3e3b2b3995fe9090657a0c88764f.jpg)
इन दिनों चारों तरफ कांस (Cannes 2023) फिल्म फेस्टिवल को लेकर चर्चाएं हैं. इवेंट ने कई इंटरनेशनल स्टार्स ने अपने स्टाइलिश लुक में रेड कार्पेट पर एंट्री लेते और फोटोशूट करवाते दिखाई दिए. बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने कांस पर डेब्यू किया है, जिनमें से एक सनी लियोनी (Sunny Leone) भी हैं. सनी लियोन कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी हर उपस्थिति को महत्व दे रही हैं . एक्ट्रेस, जो अपनी फिल्म कैनेडी की स्क्रीनिंग के लिए फ्रेंच रिवेरा में हैं , उन्होंने अपनी नई तस्वीरें शेयर कीं. इसमें उन्होंने Julfermilano की प्लेन जैकेट और The Frankie Shop की प्रिंटेड ड्रेस पहनी थी. आपको बता दें कि ‘कैनेडी’ ‘ अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित एक नोयर फिल्म है. इस फिल्म में सनी लियोनी और राहुल भट्ट मुख्य भूमिकाओं में हैं और इसे इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में मिडनाइट स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है.
यहां देखें सनी लियोनी  की तस्वीरें : 
 
/mayapuri/media/post_attachments/98e730d85553d2453486763b7f88f4721a09306c6f3621371c71a2241619ee05.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b973003766e02f3d16f63cb117398b814df342cba6f607b22edb45e930a01c6d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/88065ae860b0271363a26c55e93a5a6c0f410c273d96c09beb7ccae0cdb2e6af.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b04665f2593c8bd8e36fa3259448c74871ec563d62e66dd96c24be47571a3413.jpg)
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)