New Update
/mayapuri/media/post_banners/df5b509f7351876543ef378db3f39ba01b4b34787f1aff1bd071798af54f7dc0.jpg)
सुरभि चंदना टीवी इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री में से एक हैं. एक्ट्रेस का फैशन सेन्स कमाल का है. एक्ट्रेस बोल्ड आउटफिट के अलावा देसी अंदाज़ में भी उतनी ही खूबसूरत लगती हैं. हर अंदाज़ को वह ग्लैमरस बना ही देती हैं. फैंस उनके हर स्टाईल को बेहद पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर वह अक्सर अपने अलग अलग लुक शेयर करती हैं. वह ट्रेडिशनल ड्रेस साड़ी को भी माॅर्डन लुक देने का हुनर रखती है.उनका अपना ही फैशन स्टेटमेंट हैं . इसी बीच सोशल मीडिया पर उन्होंने ग्रीन कलर की साड़ी में फोटो शेयर किया है जिसे उन्होंने मॉडर्न ब्लाउज के साथ कर्री किया है.
Latest Stories