/mayapuri/media/post_banners/641ec12e5999b5ad7b6b4268a69a31f1730682bda8584f59e1858b62f4057b84.jpg)
हुमा कुरैशी बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक है। हुमा को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। वहीं हुमा कुरेशी अपने फैशन सेंस को लेकर काफी सुर्खियों में छाई रहती है साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव देखी जाती है। इसी बीच हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया पर अपने नए फोटोशूट की फोटो शेयर की है।
/mayapuri/media/post_attachments/f91722ebd83da57dd5a6781177f1bf98079cf03d6711c8ab583cd5b37061df13.jpg)
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस हुमा कुरेशी का ये फोटोशूट काफी हॉट है जिसमें हुमा दिलकश अदाओं में पोज देती हुई नजर आ रही है। वहीं हुमा ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें वो पिंक कलर के थाई हाई स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं। हुमा के इस फोटोशूट में उनके अलग-अलग पोज दिख रहे है जो कि काफी हॉट है।
/mayapuri/media/post_attachments/55db8852a5c7d4d68a3524d2403e2f299b9c9509407e188812f53ac9ce773c43.jpg)
वहीं हुमा की फोटो में आप देख सकते है कि, उन्होंने अपने बालों को ओपन हेयर लुक दिया हुआ है और मैचिंग कलर के हील्स पहने हुए है जो कि उनके लुक को और खूबसूरत बना रहा है। एक्ट्रेस हुमा कुरेशी का ये ग्लैमरस लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसी के साथ लोग उनकी पोस्ट पर काफी कमेंट्स भी कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- क्या ब्यूटी है, ऐसे ही बहुत से कमेंट्स हुमा की फोटे पर आ रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/f164fe68248c19f96bb5eeebf3c47c8de89c404cbd5ce8f8c9acc974d174fa34.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)