Advertisment

Javed Akhtar की 'जादुनामा' बुक लॉन्च पर नज़र आए बॉलीवुड सेलेब्रिटी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Javed Akhtar की 'जादुनामा' बुक लॉन्च पर नज़र आए बॉलीवुड सेलेब्रिटी

जावेद अख्तर पर एक कॉफी टेबल बुक "जादुनामा" का विमोचन गार्डन व्यू ताज लैंड्स मुंबई में किया गया. इसके मुख्य अतिथि गुलज़ार साहब रहे. इसे लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद मंडलोई ने संकलित किया है और लेखक और इतिहासकार रक्षंदा जलील ने इसका अंग्रेजी में अनुवाद किया है.

Advertisment

इस समारोह में फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर, जोया अख्तर शबाना आजमी, तब्बू, कोंकणा सेन, दीया मिर्जा, दिव्या दत्ता, नीना गुप्ता, दीप्ति नवल, राजकुमार हिरानी, नंदिता दास, नंदिता पुरी, अनु रंजन, सतीश कौशिक, सुभाष घई, शेफ विकास खन्ना, आशुतोष गोवारिकर, अल्ला याग्निक, इला अरुण, इशिता अरुण, कवलजीत सिंह, राहुल बोस सहित अन्य सितारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.


-RAKESH DAVE

Advertisment
Latest Stories