Advertisment

10वें जागरण फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन विदेशी फिल्ममेकर्स ने सिनेमा में महिलाओं की भूमिका पर की बात

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
10वें जागरण फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन विदेशी फिल्ममेकर्स ने सिनेमा में महिलाओं की भूमिका पर की बात

जागरण फिल्म फेस्टिवल का दूसरा दिन फिल्म स्क्रीनिंग, फिल्मकारों से चर्चा समेत मास्टर क्लास से गुलजार रहा। फेस्टिवल का शुरुआत अपर्णा सेन की राजीव मसंद संग बातचीत से हुई। अपर्णा की बांग्ला फिल्म घरे बायरे आज का फेस्टिवल में गुरुवार को प्रीमियर हुआ था। बातचीत के दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर पर भी बातचीत की।

खास आकर्षण अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म गोल्ड की स्क्रीनिंग रही। उसके अलावा बांग्ला फिल्म द टू लवर्स, मराठी फिल्म इमागो का इंडियन प्रीमियर हुआ। उसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। जागरण फिल्म फेस्टिवल में पहली बार मधुमिता सुंदररमन की तमिल फिल्म केडी की भी स्क्रीनिंग हुई। स्क्रीनिंग के बाद मधुमिता दर्शकों से भी मुखातिब हुई।

केडी की कहानी एक 80 साल के बुजुर्ग और आठ साल के बच्चे के इर्दगिर्द बुनी गई है। फेस्टिवल के बारे में उन्होंने कहा कि जेएफएफ भाषाई दीवार गिराती है। अरेबिक फिल्म मस्क की अभिनेत्री मनाहिल-अल-अवधी भी फेस्टिवल के दूसरे दिन दर्शकों से रूबरू हुई। उन्होंने जेएफएफ में फिल्म मस्क के प्रदर्शन को लेकर बातचीत की।

दूसरे दिन दर्शकों आकर्षण का केंद्र बनी ईरान की पहली महिला फिल्म डायरेक्टर पोरान डेरॉखसांडे की जेएफएफ क्यूरेटर उदिता झुनझुनवाला बातचीत। पोरान ने कहा कि ईरान में शिक्षा के क्षेत्र में महिलाएं काफी जागरूक है। आपको बता दें कि इस महोत्सव का समापन 29 सितंबर को मुंबई में होगा।

10वें जागरण फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन विदेशी फिल्ममेकर्स ने सिनेमा में महिलाओं की भूमिका पर की बात Manahel Al Awadhi10वें जागरण फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन विदेशी फिल्ममेकर्स ने सिनेमा में महिलाओं की भूमिका पर की बात Onir10वें जागरण फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन विदेशी फिल्ममेकर्स ने सिनेमा में महिलाओं की भूमिका पर की बात Pouran Derakhshandeh10वें जागरण फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन विदेशी फिल्ममेकर्स ने सिनेमा में महिलाओं की भूमिका पर की बात Aparna Sen10वें जागरण फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन विदेशी फिल्ममेकर्स ने सिनेमा में महिलाओं की भूमिका पर की बात Rajeev Masand and Aparna Sen10वें जागरण फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन विदेशी फिल्ममेकर्स ने सिनेमा में महिलाओं की भूमिका पर की बात Udita Jhunjhunwala, Leila and Pouran Derakhshandeh10वें जागरण फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन विदेशी फिल्ममेकर्स ने सिनेमा में महिलाओं की भूमिका पर की बात Leila10वें जागरण फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन विदेशी फिल्ममेकर्स ने सिनेमा में महिलाओं की भूमिका पर की बात Madhumita Sundararaman

Advertisment
Latest Stories