14वें जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-जेआईएफएफ (JIFF) 2022, 7-11 जनवरी 2022 जयपुर में किया जाएगा

14वें जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-जेआईएफएफ (JIFF) 2022, 7-11 जनवरी 2022 जयपुर में किया जाएगा
New Update

चौदहवें जिफ समारोह में पुरस्कृत होने वाली फिल्मों की सूची जारी

गोल्डन कैमल अवार्ड: पोलैंड की ‘लीडर’ निर्देशक: काटिया प्रीवीजेन्स्यू और टर्की की ‘सडान हानिम’ निर्देषक: गोकसेल ग्यूलेनसॉय, ग्रीन रोज अवार्ड: भारत की ‘नानी’ निर्देशक: समविद आनंद और पेरू की ‘द हीलिंग लैंड’ निर्देषक: डेलिया एस्करमैन, यैलो रोज अवार्ड: रोमानिया की ज़ोरीलोज़ सीक्रेट (र्व्ल्ड प्रामियर फिल्म) निर्देशक: रॉबर्ट इयूगन पोपा, बेस्ट एक्ट्रेस: स्वीटजरलैंड की मतिल्दा दे एंजल्स फिल्म: एटलस, बेस्ट एक्टर : भारत के यशवंद आनन्द गुप्ता फिल्म: 4 सम बेस्ट औरिजनल स्क्रीन प्ले अवार्ड: पोलैंड की ‘लीडर’, स्क्रीनिंग से पहले अवार्डों की घोषणा करने वाला दुनिया का पहला फैस्टिवल बना ‘जिफ’, 14 श्रेणियों में की गई 127 अवार्डों की घोषणा, ऑन लाइन फिल्में देखकर 14 देशों के 28 सदस्यों ने किया फिल्मों का चयन, अवार्डों की घोषणा से दर्शकों को मिलेगा बेस्ट फिल्में देखने का विकल्प

publive-image

जयपुर। चौदहवें जयपुर इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सके आयोजकों  ने नए साल के पहले दिन शनिवार को फैस्टिवल में पुरस्कृत होने वाली फिल्मों की सूची जारी की। समारोह के तहत 14 विभिन्न श्रेणियों में कुल 127 फिल्में पुरस्कृत की जाएंगी। इसी के साथ जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल दुनिया का ऐसा पहला फिल्म फेस्टीवल  बन गया है, जिसमें फेस्टिवल से पहले ही अवार्डेड फिल्मों की सूची जारी की गई है। इन सभी फिल्मों को 7 जनवरी को शाम 4.30 बजे से महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में होने वाले उद्घाटन समारोह के दिन ही अवार्ड दिए जाएंगे। जिफ के फाउन्डर ~ डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि ऐसा करने से फिल्म प्रेमियों को बेस्ट फिल्में देखने का विकल्प मिल जाएगा और लोग अपनी पसंद के अनुसार फिल्मों का आनन्द ले सकेंगे।

publive-image

इन फिल्मों को दिए जाएंगे अवार्ड

गोल्डन कैमल अवार्ड : पोलैंड की ‘लीडर’ निर्देशक : काटिया प्रीवीजेन्स्यू, ग्रीन रोज अवार्ड : भारत की ‘नानी’ निर्देशक : समविद आनंद, यैलो रोज अवार्ड : रोमानिया की ज़ोरीलोज़ सीक्रेट <वर्ड प्रीमियर फिल्म> निर्देशक : रॉबर्ट इयूगन पोपा, बेस्ट एक्ट्रेस : स्वीटजरलैंड की मतिल्दा दे एंजल्स फिल्म : एटलस, बेस्ट एक्टर : भारत के यशवंद आनन्द गुप्ता फिल्म : 4 सम, बेस्ट ओरिजनल स्क्रीन प्ले अवार्ड : पोलैंड की ‘लीडर’, बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री : अनसीन मेघालय निर्देशक : भारत के सपन नरूला, बेस्ट शॉट फिल्म अवार्ड आइसलैंड की ‘ब्रदर ट्रोल’ निर्देशक : गुडमुंड हेलम्सडे,  बेस्ट फीचर डॉक्यूमेंट्री अवार्ड : टर्की की सडान हैनिम निर्देशक : गोकसेल म्यूलेनसॉय, बेस्ट वेबसीरीज अवार्ड : ऑस्ट्रेलिया की ‘कैनसिल्ड’ निर्देशक : ल्यूकी ईव, बेस्ट शॉर्ट मोबाइल फिल्म अवार्ड <मोबाइल फ़िल्म>: फ्रांस की गार्डन पार्टी निर्देशक : डीडियर्स मूलर, बेस्ट सांग अवार्ड : यूनाइटेड स्टेट्स की मयूरी जोषी निर्देशित ‘कॉपर लाइन्स’, बेस्ट एड फिल्म : यूनाइटेड स्टेट्स के ए.जे. कामदार निर्देशित 2016 की मिस यूएसए रनर अप नादिया मैजिसिया पर फिल्माई इंटरेक्टिव फूड फिल्म।

publive-image

राजस्थान की इन फिल्मों को मिला अवार्ड

बेस्ट शॉर्ट फ़िक्शन फिल्म : आनंद सिंह चौधरी निर्देशित ‘वॉषिंग मषीन’, गजेन्द्र श्रोत्रिय निर्देशित ‘लाठी’, राघव जी तिवारी निर्देशित ‘द मेकअप आर्टिस्ट’।

स्पेशल ज्यूरी मेंशन शॉर्ट फिक्शन फिल्म अवार्ड : आरजे मोहित निर्देशित ‘द लास्ट कॉल’, बेस्ट सांग अवार्ड : गौरव भट्ट निर्देशित ‘रोषनियां’, स्पेषल ज्यूरी मेंषन अवार्ड फॉर सांग : तनमय सिंह निर्देशित ‘होल्डिंग मी बैक’ और बेस्ट फीचर फ़िक्शन अवार्ड : आदित्य पटवर्धन निर्देशित ‘ए नोमैड रिवर’, संजय निर्वाण निर्देशित वीरांगना और हेमन्त सिरवी निर्देशित ‘आटा’ को दिया जाएगा.

publive-image

ऑयनॉक्स में दिखाई जाएंगी अवार्डेड फिल्में

जीटी सैंट्रल स्थित ऑयनॉक्स में फिल्मों की स्क्रीनिंग का सिलसिला सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक जारी रहेगा। यहां दिखाई जाने वाली कुल 108 फिल्मों से 97  फिल्में वो होंगी जिनको इस बार पुरस्कृत किया जा रहा है।  यहां 8 जनवरी को 10 देशों की 31, 9 जनवरी को 13 देशों की 23, 10 जनवरी को 15 देशों की 32 और 11 जनवरी को 8 देशों की 22 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

publive-image

52 देशों की 279 फिल्मों की होगी हाईब्रिड मोड पर स्क्रीनिंग

जिफ के प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने बताया कि इस समारोह में 52 देशों की 279 फिल्मों की हाईब्रिड मोड पर स्क्रीनिंग की जाएगी।

publive-image

ये रहेगा ऑनलाइन फिल्मों की स्क्रीनिंग का शिड्यूल

8 जनवरी को 26 देशों की 70, 9 जनवरी को 24 देशों की 68, 10 जनवरी को 21 देशों की 66 और 11 जनवरी को 22 देशों की 69 फिल्मों की ऑनलाइन स्क्रीनिंग की जाएगी। ऑनलाइन शिड्यूल की गई फिल्में 24 घंटे यानि अगले दिन की रात 12 तक लाइव रहेंगी जिन्हें जिफ की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

publive-image

#JAIPUR INTERNATIONAL FILM FESTIVAL [JIFF] #JIFF #JIFF 2022 #JIFF 2022 JANUARY 7 TO 11 #7th to 11th January 2022 #JIFF 2022 PRESS RELEASE #14th JIFF #14TH JAIPUR INTERNATIONAL FILM FESTIVAL
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe