14वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल का धूमधाम से शुभारंभ By Mayapuri Desk 01 Dec 2021 | एडिट 01 Dec 2021 23:00 IST in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर फिल्म निर्देशक, निर्माताओं, कला प्रेमी, अलग अलग देशों के राजदूतों का एक ही जगह जमावड़ा देखने को मिला जब तीन दिवसीय 14वें ग्लोबल फिल्म समारोह का शुभारंभ मारवाह स्टूडियो के प्रांगण में हुआ, पिछले दो साल से ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल वर्चुअल प्लेटफार्म पर ही किया जा रहा था लेकिन इस बार सभी कलाप्रेमी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए और छात्रों ने भी इस समारोह में बढ़चढ़कर भाग लिया खासकर जो फिल्मों से जुड़े हुए है। इस समारोह में मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह ने सभी अतिथियों का भरपूर जोश से स्वागत किया जिसमे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से एफएफआई के अध्यक्ष टी पी अग्रवाल, अभिनेत्री डेज़ी शाह, अरुण बख्शी, एक्टर रघुबीर यादव, प्रसिद्ध निर्देशक जयंत गिलाटर, माइक बैरी, एफएफआई के सेक्रेटरी जनरल सुप्रान सेन के साथ साथ कई जाने माने देशो के राजदूत जैसे बोस्निया और हर्जेगोविना के राजदूत मोहम्मद सेंगिक, कौंसल जनरल ऑफ़ रिपब्लिक यूनियन ऑफ कोमोरोस के एल गंजू, फिजी के उच्चायुक्त कमलेश शशि प्रकाश, कजाकिस्तान के राजदूत, नुरलन झलगासबये, एसिआन इसेव, किर्गिस्तान के राजदूत, बेलारूस के राजदूत, एंड्री रेज़्यूस्की, तजाकिस्तान के राजदूत, लुकमोन बोबोकलोजादो, पराग्वे के राजदूत फ्लेमिंग डुआर्टे, पापुआ न्यू गिनिया के राजदूत, उज़्बेकिस्तान के राजदूत दिलशोद अखातोव, पौलियास कोर्नी उपस्थित हुए। संदीप मारवाह ने कहा ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल भारतीय कला और संस्कृति का असली राजदूत बन गया है। यह दुनिया भर से फिल्म प्रतिनिधियों व कला प्रेमियों को अपनी और आकर्षित कर रहा है। फिल्म समारोह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एकीकरण का सबसे अच्छा स्त्रोत है। हम सिनेमा के माध्यम से प्रेम, शांति और एकता को बढ़ावा दे रहे हैं। #14th Global Film Festival #GLOBAL FILM FESTIVAL #GLOBAL FILM FESTIVAL first day हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article