/mayapuri/media/post_banners/12277982b739f78ebd4265c01d39202d1c06271468a2de38b5c37bba3c9045c8.jpg)
अथर्व फ़ाउंडेशन ने एक अनोखी पहल करते हुए 20 वे कारगिल विजय दिवस का जश्न मनाने और देश के शूरवीर सैनिकों को सम्मानित करने के लिए कारगिल विजय दिवस का आयोजन मुम्बई के षणमुखानंद हॉल में किया गया . . इस विशेष कार्यक्रम के दौरान कारगिल युद्ध के शहीदों को सम्मानित किये जाने के बाद देशभक्ति से ओत-प्रोत इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में पांच जांबाज़ों की वीरता की कहानियां और कारगिल युद्ध पर एक डॉक्युमेंट्री भी प्रदर्शित की गयी
Devendra Fadnavis Chief Minister of Maharashtra and Sunil Raneकार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सम्मिलित हुए. इसके अलावा ख़ास मेहमानों के रूप में रिटायर्ड विंग कमांडर जगमोहन नाथ (एमवीसी से संबंधित बार), रिटायर्ड सब. हान कैप्टन संसार चंद (एमवीसी), रिटायर्ड लेफ़्टिनेंट कर्नल मनोज कुमार सिन्हा (एसएम), रिटायर्ड मेजर अखिल प्रताप, रिटायर्ड ब्रिगेडियर वसंत पाटिल एसएम (वीसीएम) भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे . उल्लेखनीय है कि इस जश्न के आयोजन के संयोजक रिटायर्ड कर्नल सुधीर राजे होंगे, वहीं सह-संयोजन की ज़िम्मेदारी रिटायर्ड कर्नल पी. के. कपूर, रिटायर्ड कर्नल एन. वी. शौचे और रिटायर्ड मेजर अशोक कौल उपस्थित रहे .
Devendra Fadnavis Chief Minister of Maharashtra and Sunil Rane
Varsha Rane, Devendra Fadnavis Chief Minister of Maharashtra and Sunil Raneइस कार्यक्रम में शहीद कैप्टन जिंतू गोगोई (वीआरसी-असम), सूबेदार होनी, कैप्टन अमोल कालिया (वीआरसी-नंगल, हिमाचल प्रदेश), कैप्टन विजयकांत थापर (वीआरसी-दिल्ली), कैप्टन अनुज नायर (एमवीसी-दिल्ली) और मेजर पद्मपानी आचार्य (एमवीसी-तेलंगाना) को श्रद्धांजलि दी गयी .
Devendra Fadnavis Chief Minister of Maharashtra and Sunil Rane
Varsha Rane, Devendra Fadnavis Chief Minister of Maharashtra and Sunil Rane
Devendra Fadnavis Chief Minister of Maharashtra and Sunil Raneग़ौरतलब है कि कारगिल युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित कारगिल जिले में हुआ था. कारगिल में मिली विजय का श्रेय बिग्रेडियर योगेंद्र सिंह यादव, लेफ़्टिनेंट जनरल मनोज कुमार पांडेय, कैप्टन विक्रम बत्रा और राइफ़लमैन संजय कुमार के वीरत्व, उनके अथक प्रयासों और बलिदान को जाता है.
Devendra Fadnavis Chief Minister of Maharashtra and Sunil Rane
Sunil Rane and Aashish Shelarअथर्व फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील राणे ने कहा, '26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के 20 साल पुरे हुवे है और देश के लिए शहीदों की कुर्बानी को एक बार फिर से याद कर रहा है . देश के वीर जवानों के बलिदानों को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. वे सभी देशवासियों के दिलों में हमेशा ज़िंदा रहेंगे. कारगिल युद्ध की स्मृतियां तमाम भारतीयों के मन में हमेशा के लिए जीवित रहेंगी. ये ख़ास कार्यक्रम हमारे देश के उन नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया गया है, जिन्होंने जांबाज़ी दिखाई और अपनी जान की परवाह न करते हुए राष्ट्र के लिए ख़ुद को न्यौछावर कर दिया.'
/mayapuri/media/post_attachments/d3c017cfedbd7925cfe764952ffc7af7a9419bf4af3824bd88a8349b1db9813c.jpg)
Varsha Rane
Devendra Fadnavis Chief Minister of Maharashtra and Sunil Raneअथर्व फ़ाउंडेशन के बारे में :
अथर्व फाउण्डेशन मूलरूप से अथर्व एजुकेशन ट्रस्ट की एक सामाजिक पहल है श्री सुनील राणे ( अध्यक्ष अथर्व फ़ाउंडेशन ) की संकल्पना और दूरदर्शी नेतृत्व में अथर्व फ़ाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं, बच्चों और युवाओं को सम्मान के साथ आत्मनिर्भर जीवन के लिए शिक्षा और प्रशिक्षण उपलब्ध करना है अथर्व फाउंडेशन भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में गर्ल चाइल्ड एजुकेशन, शहीदों के परिवारों का सम्मान एवं सहयोग , महिला सशक्तिकरण और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित जैसे काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Devendra Fadnavis Chief Minister of Maharashtra, Parashar and Sunil Rane/mayapuri/media/post_attachments/54b2779ace37cba9519e903780d8b403c56484e97c940ef9f56e3c034cc6211a.jpg)
Devendra Fadnavis Chief Minister of Maharashtra and Sunil Rane
Mr. Parashar
Devendra Fadnavis Chief Minister of Maharashtra and Sunil Rane
Devendra Fadnavis Chief Minister of Maharashtra and Sunil Rane
Devendra Fadnavis Chief Minister of Maharashtra and Sunil Raneछायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)