Advertisment

25वें स्टार स्क्रीन अवार्ड्स में छाया बॉलीवुड सितारों का जादू देखें तस्वीरें!

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
25वें स्टार स्क्रीन अवार्ड्स में छाया बॉलीवुड सितारों का जादू देखें तस्वीरें!

साल 2018 स्टार स्क्रीन अवॉर्ड की घोषणा हो चुकी है। हाल ही में मुंबई में 25वें स्टार स्क्रीन अवार्ड्स का आयोजन किया गया जिसमें हर बार की तरह जमकर बॉलीवुड सेलेब ने मज़ा किया। मायानगरी में हुई इस अवॉर्ड सेरेमनी में कई सितारे शरीक हुए। जिनके अलग-अलग लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। लेकिन इस फंक्शन में कई सितारे ऐसे भी रहे जिन्होने अपने लुक से नहीं बल्कि फिल्मों में निभाए दमदार अभिनय से सुर्खियां बंटोरी।

इस अवॉर्ड नाइट को आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल ने होस्ट किया जिन्होने स्टेज पर जमकर धमाल मचाया। इस दौरान इस साल की बेहतरीन फिल्म, बेहतरीन अभिनेता-अभिनेत्री के साथ साथ ढरों अवॉर्ड दिए गए। खास बात ये रही कि इस बार छोटे बजट की फिल्मों का बोलबाला रहा। इस बार स्टार कास्ट बल्कि फिल्म के कंटेंट को तरजीह दी गई। लिहाज़ा ये शाम स्त्री, अंधाधुन और बधाई हो जैसी फिल्मों के नाम रही। आइए जानते हैं किस फिल्म और किस कलाकार की झोली में कौन सा अवॉर्ड आया।

Urmila Matondkar Urmila MatondkarRadhika Mandan Radhika MandanRajkumar Rao Rajkumar RaoAyushmann Khurrana Ayushmann KhurranaArpita Khan Sharma, Aayush Sharma Arpita Khan Sharma, Aayush SharmaAnkita Lokhande Ankita LokhandeNushrat Bharucha Nushrat BharuchaTiger Shroff Tiger ShroffSushant Singh Rajput Sushant Singh RajputNeena Gupta and Gajraj Rao Neena Gupta and Gajraj RaoShraddha Kapoor Shraddha KapoorMouni Roy Mouni RoyAlia Bhatt Alia BhattVicky Kaushal Vicky KaushalGulzar, Meghana Gulzar Gulzar, Meghana GulzarShabana Azmi Shabana AzmiSalman Khan Salman KhanKatrina Kaif Katrina KaifRekha RekhaJacqueline Fernandez Jacqueline FernandezRanveer Singh, Deepika Padukone Ranveer Singh, Deepika PadukoneIshaan Khatter, Neelima Azeem Ishaan Khatter, Neelima Azeem

Advertisment
Latest Stories