Advertisment

27 अक्टूबर 2021 आईपेक्स लेडीज क्लब ने कुछ इस तरह रचा इतिहास

author-image
By Mayapuri Desk
27 अक्टूबर 2021 आईपेक्स लेडीज क्लब ने कुछ इस तरह रचा इतिहास
New Update

पहली बार किसी महिला क्लब मैं सीता का स्वयंवर का अनोखा मनमोहक  सुंदर दृश्य देखने को मिला, रामलीला का इस तरह का मंचन शायद ही किसी महिला क्लब के द्वारा किया गया हो, क्लब के सदस्यों द्वारा व क्लब में आए हुए अतिथियों द्वारा रामलीला मंचन की भरपूर प्रशंसा की गई, जय श्रीराम के नारे व तालियों की गड़गड़ाहट से सारा वातावरण गुंजायमान हो गया,

27 अक्टूबर 2021 आईपेक्स लेडीज क्लब ने कुछ इस तरह रचा इतिहास

क्लब में उपस्थित अतिथि गण महासंघ के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल जी, आईपेक्स भवन के जनरल सेक्रेटरी श्रीमान बलदेव गुप्ता जी व श्री मति आम्रपाली जी, नरेश गुप्ता जी व श्री मति ललिता गुप्ता जी ,पूर्व विधायक नसीब सिंह जी व उनकी धर्मपत्नी कविता सिंह जी, श्रीमान पुनीत जी, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्रीमान प्रभात अग्रवाल जी, संगीत सुरभि के कोषाध्यक्ष श्रीमान पदम् जैन जी, श्रीमान अश्वनी बत्ताजी,वैश्नवी जी, श्रीमान उमा शंकर जी ,मोनिका पंत जी निगम पार्षद श्रीमती शशि चांदना जी निगम पार्षद श्रीमती बबीता खन्ना जी,  पूर्व निगम पार्षद गीता शर्मा जी पूर्व निगम पार्षद मंजू गुप्ता जी जेपी होटल की ऑनर सुदर्शन जी आईपेक्स लेडीज क्लब की सर्व प्रथम अध्यक्ष भानु बंसल जी जनरल सेक्रेटरी पूर्णिमा शर्मा जी वाओ इंडिया की जनरल सेक्रेटरी लीना जी ,आईपी एक्स की पूर्व अध्यक्ष पारुल गोयल जी व श्याम सहारा मंडल की अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता जी उपस्थित रहीं!

27 अक्टूबर 2021 आईपेक्स लेडीज क्लब ने कुछ इस तरह रचा इतिहास

आईपी एक्स क्लब की कोषाध्यक्ष अनुराधा शुक्ला जी राम बनी ,सविता टंडन जी लक्ष्मण और टीना जी सीता जी के रूप में शोभायमान रही , हनुमान जी का रोल बाला एंब्रॉलजी ने बखूबी निभाया, रश्मि गुप्ता जी गुरु वशिष्ट जी के रूप में विद्यमान रहीं, मां सीता के द्वारा मां गौरी पूजन में मां दुर्गा का  रोल राजेश्वरी व्यास जी ने निभाया।

27 अक्टूबर 2021 आईपेक्स लेडीज क्लब ने कुछ इस तरह रचा इतिहास

सीता स्वयंवर व अनेकों प्रकार के नृत्य रामजी की निकली सवारी ,गौरी पूजन अवध में राम आए हैं ,घर मोरे परदेसिया, ने सभी के मन को भावविभोर किया, उपस्थित गायक डेविड जी की गायकी ने समा बांध दिया। जिन के गानों पर सभी सदस्य झूम कर नाचे ।डांडिया रास का अद्भुत नजारा और साथ ही दीपावली के शुभ अवसर पर दीपोत्सव मनाया गया। चारों तरफ दीपों की जगमगाहट से ऐसा लगा मानों आसमान के तारे जमीन पर उतर आए। ऐसा अद्भुत नजारा आईपेक्स लेडीज क्लब में देखने को मिला। आईपेक्स लेडीज क्लब द्वारा क्लब के सभी सदस्यों को उपहार बांटे गए। कार्यकारिणी सदस्यों के दिए हुए उपहारों के द्वारा लकी ड्रा निकाले गए।

27 अक्टूबर 2021 आईपेक्स लेडीज क्लब ने कुछ इस तरह रचा इतिहास

आई पी एक्स लेडीज क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रचना सरीन जी की अध्यक्षता में एक मनमोहक प्रोग्राम की रूपरेखा तैयार की गई, क्लब की उप प्रधान श्रीमती अलका श्रीवास्तव जी के द्वारा रचित इस सांस्कृतिक प्रोग्राम की बहुत ही सराहना की गई, क्लब की महासचिव वंदना वर्मा ने मंच संभाला साथ ही सह सचिव शिल्पी अग्रवाल ,अलका श्रीवास्तव जी ने भी मंच संचालन में अपनी बड़ी भूमिका निभाई, क्लब की उप उपाध्यक्ष अर्चना त्यागी जी उप सलाहकार इंदु श्रीवास्तव जी श्रीमती रीटा अग्रवाल जी, सुषमा अग्रवाल जी  पूनम अग्रवाल जी सुशीला रावत जी व ईश्वर गाबा जी व कार्यकारिणी के सदस्यों का भरपूर सहयोग कार्यक्रम में रहा, इस तरह के कार्यक्रम को देखने के बाद आए हुए अतिथि गण ने आईपी एक्स लेडीज क्लब को नंबर वन क्लब होने की घोषणा कर दी जो कि बहुत ही सराहनीय!

27 अक्टूबर 2021 आईपेक्स लेडीज क्लब ने कुछ इस तरह रचा इतिहास

#27 October 2021 Ipex Ladies Club #Ipex Ladies Club
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe