Advertisment

चौथे टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवॉर्ड की घोषणा 

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
चौथे टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवॉर्ड की घोषणा 

आज मुंबई के विश्व प्रसिद्ध संस्थान ब्राइट आउटडोर के प्रांगण में टॉप फिफ्टी इंडियन आइकन अवार्ड के चौथे संस्करण के पोस्टर का शानदार लांच किया गया इस अवसर पर बॉलीवुड की दिग्गज सेलिब्रिटी मौजूद रहे जिनमें अभिनेता मुस्ताक खान, पंकज बेरी, कविता, स्वीटी वालिया, जैद शेख अंतरराष्ट्रीय हिलर प्रदीप चांदीरामानी, कंप्लीट सिनेमा के चीफ एडिटर श्री अतुल मोहन व ब्राइट आउटडोर के प्रबंध निदेशक श्री योगेश लखानी व टॉप फिफ्टी इंडियन आइकन अवार्ड के डायरेक्टर दुष्यंत सिंह मौजूद थे इस लॉन्च के अवसर पर कार्यक्रम के निर्देशक दुष्यंत सिंह ने बताया के उपरोक्त अवार्ड पिछले 3 साल से निरंतर मुंबई में आयोजित होता चला रहा है इसी क्रम में आगामी 14 फरवरी को इस्कॉन ऑडिटोरियम मुंबई में उपरोक्त अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उपरोक्त अवार्ड में देश विदेश से ऐसे भारतीयों को आमंत्रित कर सम्मानित किया जाता है जिन्होंने अपने क्षेत्र विशेष में अद्वितीय कार्य के साथ-साथ समाज के लिए भी कुछ अनुकरणीय उदाहरण पेश किए हैं अभिनेता पंकज बेरी ने कहा कि वे इस सम्मान समारोह से कई वर्षों से जुड़े हुए हैं व हर वर्ष यह समारोह अपनी भव्यता बढ़ा देता है वही मुस्ताक खान ने कहा के इस समारोह में जाकर उन्हें बेहद सुकून और अपनापन मिलता है और वह ऐसे भारतीयों से मिलकर बेहद प्रसन्नता एवं ऊर्जावान महसूस करते हैं अभिनेत्री कविता के मुताबिक ऐसे समारोह होते रहने चाहिए क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति उसके द्वारा किए जा रहे कार्यों के परिपेक्ष में जब सम्मानित होता है तो उसे बेहद गर्व महसूस होता है और आने वाली पीढ़ियों को भी उनके बारे में जानने का एक अवसर मिलता है अभिनेत्री स्वीटी वालिया बेहद खुशी से कहती हैं के इस मंच पर उन्हें देश और दुनिया के कोने कोने से आए हुए हैं भारतीयों से मिलकर बेहद प्रसन्नता होती है और वे इस अवार्ड से बतौर निर्णायक मंडल की सदस्य के तौर पर जुड़कर गर्व महसूस करती है अभिनेता जैद शेख के मुताबिक उपरोक्त अवार्ड सभी धर्मों के हिंदुस्तानियों के लिए एक सामूहिक मंच का भी काम करता है और वह इस समारोह से इसके आरंभ से ही जुड़े हुए हैं कंप्लीट सिनेमा के निदेशक अतुल मोहन के अनुसार यह अवॉर्ड फंक्शन उन सबके लिए एक सपने को जीने जैसा है यह कई संस्थाओं का एक सामूहिक स्वरूप है जिसमें से कंप्लीट सिनेमा एक प्रमुख स्तंभ है इस अवसर पर ब्राइट आउटडोर के निदेशक डॉक्टर योगेश लखानी ने कहा के उपरोक्त अवार्ड उनके लिए एक भावनात्मक स्थान रखता है क्योंकि इस अवार्ड से वह और उनकी कंपनी शुरुआत से ही बेहद बारीकी से जुड़े हुए हैं और हमेशा इस समारोह की प्रगति की कामना करते हैं समारोह के निदेशक दुष्यंत सिंह ने बताया के उपरोक्त समारोह में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश-विदेश से कई सामाजिक व मनोरंजन जगत की हस्तियां अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे वही अंतरराष्ट्रीय हीलर प्रदीप चांदीरामानी ने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए अवार्ड के शानदार आयोजन की कामना की।

चौथे टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवॉर्ड की घोषणा  Mushtaq Khanचौथे टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवॉर्ड की घोषणा  4th 50 Top Indian Icon Award Announcementचौथे टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवॉर्ड की घोषणा  Pankaj Berryचौथे टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवॉर्ड की घोषणा  4th 50 Top Indian Icon Award Announcementचौथे टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवॉर्ड की घोषणा  Dushyant Singhचौथे टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवॉर्ड की घोषणा  4th 50 Top Indian Icon Award Announcementचौथे टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवॉर्ड की घोषणा  Pankaj Berry, Dushyant Singh, 50 इंडियन आइकॉन अवॉर्डचौथे टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवॉर्ड की घोषणा  4th 50 Top Indian Icon Award Announcementचौथे टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवॉर्ड की घोषणा  4th 50 Top Indian Icon Award Announcementचौथे टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवॉर्ड की घोषणा  Dushyant Singh, 50 इंडियन आइकॉन अवॉर्डचौथे टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवॉर्ड की घोषणा Mushtaq Khan, Pankaj Berry

चौथे टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवॉर्ड की घोषणा  मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
चौथे टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवॉर्ड की घोषणा  अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
चौथे टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवॉर्ड की घोषणा  आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Advertisment
Latest Stories