/mayapuri/media/post_banners/d9a68160578308eda60f55fdfedae4ce3af7ffacbdf52a68a1141c12b6f16add.jpg)
डॉ अर्चना जैन द्वारा आयोजित समारोह में विश्वजीत प्रधान, शायना एनसी, शॉवर अली, नायरा बनर्जी, निहारिका रायजादा, सिद्धार्थ निगम, चिंकी मिन्की हुए सम्मानित
/mayapuri/media/post_attachments/5d6f7ac892edd0f6f3b921df8f323033397d3f52925e9d4e1eeb6e6cccbbf9a4.jpg)
पिछले 3 वर्षों से लगातार अनोखे पेजेंट शो इंडिया ब्रेनी ब्यूटी का सफल आयोजन करती आ रही अर्चना जैन ने मुम्बई के सेंट रेजिस होटल में इंडिया फेम अवार्ड्स 2021 का भव्य और शानदार आयोजन किया, जहां फिल्मी सितारों, टीवी स्टार्स से लेकर दिग्गज उद्योगपतियों तक का मेला लग गया। गायत्री मंत्र से इंडिया फेम अवार्ड की शुरुआत हुई। सिमरन आहूजा में अपनी बेहतरीन एंकरिंग से सबका दिल जीत लिया।
/mayapuri/media/post_attachments/32f603c0863b73ab7e46584d50e59e0bfd4225c3bc402140e612251257c61008.jpg)
यहां काफी सेलेब्रिटीज़ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी जिनमें विश्वजीत प्रधान, डेलनाज ईरानी, शायना एनसी, सुपर मॉडल शॉवर अली, ऎक्ट्रेस नायरा बनर्जी, सूर्यवंशी फेम ऎक्ट्रेस निहारिका रायजादा, सिद्धार्थ निगम, चिंकी मिन्की, मिक्की मेहता का नाम उल्लेखनीय है।
/mayapuri/media/post_attachments/e4ee97bc363f6c4b130fe95e861b788a7c9893931fcc4ed912da34fb8c4e6835.jpg)
डॉ अर्चना जैन, राबिया पटेल ने इंडिया फेम अवार्ड्स से बहुत सारी ऐसी हस्तियों को नवाजा, जिन्होंने लाइफ में काफी कुछ हासिल किया है। उनमें एक्टर्स, बिज़नसमैन, सोशल वर्कर्स, फैशन मॉडल सहित कई क्षेत्र के लोग थे।
/mayapuri/media/post_attachments/1e1bfb413b434f4e3601bc49316f49b5d0b072c8e2489c80b1ac79e78876f470.jpg)
इंडिया फेम अवार्ड्स 2021 से विश्वजीत प्रधान, डेलनाज ईरानी, शायना एनसी, सुपर मॉडल शॉवर अली, ऎक्ट्रेस नायरा बनर्जी, सूर्यवंशी फेम ऎक्ट्रेस निहारिका रायजादा, सिद्धार्थ निगम, चिंकी मिन्की, मिक्की मेहता, डॉ राकेश अग्रवाल, श्याम सिंघानिया (बिज़नस लीडरशिप अवार्ड) विकास मित्तल, डॉ रेखा चौधरी, सचिन कुमार, सोशल एक्टिविस्ट ज्योत्स्ना मेहता, कवियित्री मंजू, भावेश संघवी, अभिषेक निगम, अनिल काशी मुरारका, विशाल रहेजा, अमित त्यागी (बेस्ट एडिटर आजतक), मधु लोखाटिया, वाणी विजू, एकता मारू को सम्मानित किया गया।
/mayapuri/media/post_attachments/c49662ce626bedda904bd683dec8093edefaa09cb6355f784a338ec7dd4306a4.jpg)
देवब्रत गुहा, डेंटिस्ट डॉ प्रेमा जे शिरसगर, अंजली झवेरी संघवी, दीप्ति श्रीमंकर, पूजा गगवानी, अलीफिया नेटरवाला, डॉ शबीना शेख, खंजना कवन मोटा, मुनीरा बगसरावाला, श्रेयन्स जैन, हिना पटेल, ईशा नार्वेकर, नमित अनुभव अग्रवाल को भी इस अवार्ड से नवाजा गया।
/mayapuri/media/post_attachments/086e97b1fedb803b328f15310fe0ec7f83c3a9a50bae44a7e2295d13316dcbf7.jpg)
विश्वजीत प्रधान ने अर्चना जैन को इतने अच्छे अवार्ड फंक्शन के आयोजन के लिए मुबारकबाद पेश की और कहा कि 2 साल बाद इस तरह के हॉल में हम सब इकठ्ठा हुए हैं। यह एक भव्य प्रोग्राम रहा। डेलनाज ईरानी ने कहा कि अवार्ड किसी भी कलाकार के लिए हौसला अफजाई का बेहतरीन माध्यम होते हैं। मुझे बेहद खुशी है कि अर्चना जैन ने मुझे एंटरटेनर ऑफ द डिकेड का इंडिया फेम अवार्ड दिया।
/mayapuri/media/post_attachments/a2509239cef01cb00879e2212eb1018e91333556dc21be7bb1ab46de0f96d43f.jpg)
नायरा बनर्जी और निहारिका रायजादा ने भी डॉ अर्चना जैन का शुक्रिया अदा किया और कहा कि मुझे यहां बुलाने के लिए उनका दिल से धन्यवाद। मिक्की मेहता ने कहा कि अर्चना जैन जिस तरह के प्रोजेक्ट्स कर रही हैं, वह अद्भुत है। वह बहुत ऑपटिमिस्ट हैं, अगर ध्यान संसार में हो जाए, तो मानूं, यह काम अर्चना ने किया है।
/mayapuri/media/post_attachments/dc62fd97df6cfc6431a3bf07b69754cc7503737383b47141298a3e4890e9f42f.jpg)
सुपर मॉडल और एक्टर का अवार्ड पाकर शॉवर अली ने भी अर्चना जैन के इस प्रोग्राम और उन्हें यहां इनवाइट करने के लिए शुक्रिया कहा। आपको बता दें कि इस अवसर पर इंडिया ब्रेनी ब्यूटी के तीसरे सीजन का ऑडिशन भी सेंट रेजिस होटल में किया गया जिसका ग्रैंड फिनाले 27 मार्च 2022 को है।
/mayapuri/media/post_attachments/f7f67ee7b70ff915c267e86177255f9fbaa15d1642016925ec294b01898a2df8.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)