Advertisment

प्रीतमलाल दुआ सभागृह में गणमान्य प्रसिद्ध शिक्षा विभाग के शासकीय अधिकारीयों की उपस्थिति में विशेष आयोजन रहा चर्चा का विषय

प्रीतमलाल दुआ सभागृह में गणमान्य प्रसिद्ध शिक्षा विभाग के शासकीय अधिकारीयों की उपस्थिति में विशेष आयोजन रहा चर्चा का विषय
New Update

(जितेन्द्र शिवहरे) परम आदरणीय जिला शिक्षा अधिकारी श्री मंगलेश व्यास, समादरणीय प्राचार्य डाइट इंदौर श्री सुधीर सिंह कौशल, परम श्रद्धेय जिला परियोजना समन्वयक श्री अक्षय सिंह राठौर के विशेष आतिथ्य में दिनांक 27 दिसम्बर को प्रीतमलाल दुआ सभागृह में दो कार्यक्रमों का आयोजन एक ही मंच पर संपन्न हुआ। एक समावेशी शिक्षा प्रभारी डाॅ. राजकुमारी सिलावट द्वारा विशेष अतिथियों के करकमलों से सहायक जिला परियोजना समन्वयक श्री आबिद अली एवं जिले के दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने हेतु कार्यरत मोबाईल स्त्रोत सलाहकारों को विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान किया गया।

publive-image

दूसरा समावेशी कला संस्कृति संगीत समूह द्वारा गीत-संगीत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इंदौर के जनशिक्षक एवं जनपद शिक्षा अधिकारी श्री संजय नेल्सन, श्री श्रवण शर्मा जी, श्री राजेन्द्र तंवर जी भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में जूनियर सुनिल शेट्टी ने मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन किया। उक्त दोनों आयोजन आई ई डी प्रभारी एवं समूह संस्थापक डाॅ. राजकुमारी सिलावट के नेतृत्व में एवं संगीत संयोजक अशोक वर्मा, पंकज शर्मा, प्रमोद पारे एवं लोकेश पालीवाल के सराहनीय सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार कवि केपी चौहान द्वारा किया गया।

यह जानकारी जितेन्द्र शिवहरे ने दी।

#Jitendra Shivhare #Pritamlal Dua auditorium
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe