/mayapuri/media/post_banners/b7ea8cc282bcf4b2063f9214a90edcf34229e0126ac61858b32ffcb9f2a4c86f.jpg)
-माधुरी राय
'व्यक्ति में अगर लगन हो एवं खुद पर भरोसा हो तो हर वह काम किया जा सकता है जिसमें उसकी रूचि हो। चाहे वो सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भाग लेना ही क्यों ना हो।' यह कहना है फैशन व मॉडलिंग से जुड़ी उषा सिंह सोलंकी का। साल 2020 में उषा सिंह सोलंकी ने 'मिसेज मध्य प्रदेश' का खिताब जीता था और इस साल 2022 में वह ''घूमर दिवा'' की जज बनाई गयी हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/d400937c8ea16da7ebd39234c3d6a5def1eaa94d57d27b97b9d7468a74cf72b3.jpg)
असल जिंदगी का हर किरदार चाहे वह एक मां, एक बीवी, एक बेटी, एक बहू या एक जिम्मेदार नागरिक का रहा, उषा ने उन सभी रूपों को बखूबी निभाते हुए फैशन जगत मे अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफलता पाया है। मिसेज मध्यप्रदेश बनने के बाद वह वर्ष 2021में डायरेक्टर राज नायक के घूमर- शो 'इंटरनेशनल घूमर दिवा' 2020 के आयोजन को सफल बनाने मेंअपना योगदान की थी और अब 'घूमर रिटर्न 2022' में वह एक जज के रूप में निर्णायक बनने जा रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/35d16a04efa6ab04ed1390b4766c4d1f6dba046a56414501d0db720620621312.jpg)
'डायरेक्टर राज नायक के ही एक और प्रोजेक्ट 'इंडियन सुपर मॉम' में मैं पार्टिसिपेट करने जा रही हूं।' वह बताती हैं। 'मेरा मानना है कि देश की हर महिला अगर चाहे तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है। जरूरत है तो बस अपने हुनर को पहचानने की और उसके लिए पूरी लगन से तैयारी करने की।'
/mayapuri/media/post_attachments/b7b976bc610b784c8e4b0ce986a1907e6534b5ce9f5df7bd49d97029421cafed.jpg)
उषा इनदिनों फैशन शोज में बढ़ चढ़कर भाग लेती हैं।वह कई प्रोडक्ट की मॉडल भी हैं और साथ ही घर की जिम्मेदारियां देखते हुए सब कर पाती हैं।उषा सिंह सोलंकी बताती हैं कि अगर आपका परिवार आपके साथ हो तो आपका हौसला और बढ़ जाता है और जिन्होंने आपको हमेशा क्रिटिसाइज किया है वह भी आप पर एक दिन गर्व करने लगते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/91826916c26a5c420e00d262febd45d6c373812ae79455f61e5c3701d12ee0c7.jpg)
इन दिनों जब सारी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है तो वह सभी देशवासियों से अपील करती- कहती हैं- 'सभी लोग भीड़ में मास्क लगाएं प्लीज प्लीज प्लीज! और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। पीड़ितों की जितनी हो सके मदद करें, उन्हें हौसला दे, स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें!'
/mayapuri/media/post_attachments/659f599454a0e57b6e58a22cdc43214f2bc7e2dc161af95d53dd32305c51b9b6.jpg)
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)