Advertisment

आदित्य ठाकरे, जैकी श्रॉफ, सोफी चौधरी, मनीष पॉल, अनु मलिक सहित कई हस्तियां भामला फ़ाउंडेशन के विश्व पर्यावरण दिवस सेलिब्रेशन में शामिल हुई

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
आदित्य ठाकरे, जैकी श्रॉफ, सोफी चौधरी, मनीष पॉल, अनु मलिक सहित कई हस्तियां भामला फ़ाउंडेशन के विश्व पर्यावरण दिवस सेलिब्रेशन में शामिल हुई

भारत में प्रदूषित हवा का मसला धूम्रपान, उच्च रक्तचाप, बाल एवं माताओं में कुपोषण और डायबिटीज़ के लिए कारक तथ्यों से भी गंभीर मसला है। शहरों में उत्सर्जन की मात्रा की सबसे बड़ी वजह वाहन और उद्योग हैं जबकि ग्रामीण इलाकों में खाना बनाने और खुद को गर्म रखने के लिए  इस्तेमाल की जानेवाली प्राकृतिक वस्तुएं होती हैं। गर्मियों और सर्दियों के मौसम में ख़राब फ़सलों को मशीनी उपायों से हटाने की बजाय उन्हें जलाया जाता है जो किसानों के लिए किफ़ायती विकल्प होता है। यही धुएं और स्मॉग की बड़ी वजह साबित होती है। प्रदूषित हवा ह्रदयाघात, एलर्जी की वजह, ब्रोंकाइटिस, अस्थमा जैसी बीमारियां सालाना 20 लाख लोगों को समय से पहले मौत के घाट उतार देती है। इससे मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी पैदा होती हैं जिसमें डिप्रेशन का भी शुमार है। प्रदूषित हवा दुनिया की एक विकराल समस्या के रूप में सामने आयी है। जानवर भी इससे अछूते नहीं है। प्रदूषित हवाओं और जहरीली गैस को सांस के रूप में लेने से लाखों जानवर हर साल अपनी जान‌ गंवा देते हैं।

भारत में विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन भामला फ़ाउंडेशन ने पर्यावरण मंत्रालय और  संयुक्त राष्ट्र संगठन के सहयोग से आयोजित किया। इस साल आयोजित कार्यक्रम की थीम 'बीट द एयर' थी जिसके तहत पूरा देश हवा की गुणवत्ता में सुधार लाने और लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करने का बीड़ा उठाया गया है।

भामला फ़ाउंडेशन अपने पर्यावरणीय पहल के तहत प्रदूषित हवा की समस्या से निपटने के लिए हमेशा से प्रयासरत रहे हैं। भामला फ़ाउंडेशन की ये कोशिश संयुक्त राष्ट्र संगठन की 'बीट द एयर' के मुताबिक है। #BeatPlasticPollution गाने की संकल्पना‌ करनेवाले आसिफ भामला अब एक और गाने #HawaAaneDe को पेश किया है। इस संगीतमय कैंपेन में उन्होंने बॉलीवुड की कई हस्तियों और प्रभावशाली लोगों को जोड़ा और इसे एक सफल कैंपेन में तब्दील किया। इस पहल में उनका साथ दिया स्वानंद किरकिरे, शान और राजकुमार राव जैसी कई हस्तियों ने।

आसिफ भामला ने भामला फ़ाउंडेशन के माध्यम से लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए पौधारोपण अभियान चलाया और संजय दत्त के हाथों पेपर बैग बनवाकर इस अभियान को लोकप्रिय बनाने का प्रयत्न भी किया।

भामला फ़ाउंडेशन के आसिफ भामला,  मेराज  हुसैन और  सेहर  भामला के अलावा, युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे, सोनू सूद, जैकी श्रॉफ, शान, सोफीआ  चौधरी, मनीष पॉल, करनवीर बोहरा, अनु मलिक, श्याम डावर, विवेक गोयनका, एमिवे बंटाय , मधुर भंडारकर, मिलिंद देवड़ा, आशीष शेलार, सचिन भाऊ अहीर, अशोक कपूर, परमीत सेठी और अर्चना पूरन सिंह, एडगार्ड कगन (यूएसए के कंसर्ट जनरल), आलोक कुमार चौधरी (एसबीआई के), स्वानंद किरकिरे और फिल्म, सामाजिक, राजनीतिक, व्यापार क्षेत्र की विशिष्ट हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से बांद्रा के कार्टर रोड के एम्पिथियेटर में आयोजित पर्यावरण दिवस के जश्न को और हसीन बना दिया। मेराज हुसैन और रूबी भाटिया ने मिलकर इस समारोह का संचालन किया !

पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के प्रति अपनी अपनी ज़िम्मेदारियों का एहसास कराते हुए अक्षय कुमार ने कहा, 'हम सब जानते हैं कि किस तरह से प्रदूषित हवा हमें नुकसान पहुंचाती है। ये एक अजन्मे बच्चे से लेकर स्कूल के लिए पैदल जानेवाले बच्चे, खुले में आग में खाना पकाने वाली सभी महिलाओं के लिए भी बेहद ख़तरनाक है। याद‌ रखें कि स्वच्छ हवा आपका जन्मसिद्ध अधिकार है। चल, #HawaAaneDe।'

विक्की कौशल ने कहा, 'स्वच्छ हवा हर इंसान का बुनियादी हक़ है। चलिए मिलकर हम प्रण करें कि हम अपने जीवन और देश को प्रदूषण से मुक्त करेंगे।'

राजकुमार राव ने कहा, 'मुझे फ़्रक है कि पर्यावरण मंत्रालय, संयुक्त राष्ट्र संगठन, भामला फ़ाउंडेशन और एसबीआई द्वारा की गयी इस पहल का मैं भी एक हिस्सा हूं। स्वच्छ हवा प्रकृति की सबसे बड़ी देन है मगर हमने‌ इसे ख़राब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वक्त आ गया है कि हम इस मसले को संजीदा तरीके से लें।'

शान ने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र संगठन के लक्ष्य के मुताबिक हम सिर्फ़ युवाओं को पर्यावरण से संबंधित शिक्षा नहीं दे रहे हैं, बल्कि ये संदेश हर किसी के लिए है।'

बांद्रा पश्चिम से ताल्लुक रखने वाले विधायक आशीष शेलार ने इस मसले पर अपनी राय रखते हुए कहा, ' हम इस दुनिया में पिन से लेकर प्लेन तक सभी कुछ बना सकते हैं मगर प्राकृतिक तरीके से ऑक्सीज़न बनाने का कोई औज़ार हमारे पास नहीं है। प्राकृतिक ऑक्सीजन का निर्माण सिर्फ़ हरे-भरे पौधे लगाने से होता है। ऐसे में हमें आक्रामक तरीके से अधिक से अधिक मात्रा में पौधारोपण करना चाहिए।'

शंकर महादेवन ने कहा, 'प्रदूषण एक ऐसी लाइलाज बीमारी में तब्दील होती जा रही है जिसके बारे में सोचना बेहद ज़रूरी हो गया है। हमारे द्वारा लाई जानेवाली छोटी-छोटी तब्दीलियां एक दिन बहुत बड़ा बदलाव लायेंगी।' ग़ौरतलब है कि भामला फ़ाउंडेशन और पर्यावरण मंत्रालय की इस पहल के लिए आयुष्मान खुराना और जाह्नवी कपूर ने भी अपने संदेश रिकॉर्ड कराये हैं।

उल्लेखनीय है जैसे जैसे ये वीडियो मशहूर होता जायेगा, इस आंदोलन को और गति मिलेगी और बड़ी तादाद में लोग इससे जुड़ते जायेंगे। #HawaAaneDe ये गाना और इस पूरे अभियान को भामला फ़ाउंडेशन ने पर्यावरण मंत्रालय, संयुक्त राष्ट्र संगठन और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने मिलकर तैयार किया है। जैसे-जैसे आप तबाही का मंजर करीब आते देख रहे हैं, वैसे वैसे आपको इस बात का एहसास होगा कि ये एक सिद्धांत प्रधान हक़ीकत है। ग्लोबल वार्मिंग को लेकर हर चेतावनी जैसे सही साबित होती जा रही है। अगर इंसान ने आने वाले सालों में अपने जीवनयापन में आमूल-चूल परिवर्तन नहीं किया तो पर्यावरण को स्थायी नुकसान से कोई नहीं रोक सकता है।

इस संबंध में भामला फ़ाउंडेशन के आसिफ़ भामला कहते हैं, 'मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और फिल्म इंडस्ट्री की तमाम शख़्सियतों ने भामला फ़ाउंडेशन की इस अनोखी पहल में अपना सहयोग और योगदान दिया ताक़ि हमारे बच्चें स्वच्छ हवा में सांस लें सकें। अब समय आ गया है कि हम पर्यावरण को बचाने के लिए कुछ करें, इससे पहले कि यही हवा जिसमें हम सांस लेते हैं, जानलेवा बन जाये और मानव जाति को पूरी तरह से लील जाये।'

आदित्य ठाकरे, जैकी श्रॉफ, सोफी चौधरी, मनीष पॉल, अनु मलिक सहित कई हस्तियां भामला फ़ाउंडेशन के विश्व पर्यावरण दिवस सेलिब्रेशन में शामिल हुई Vivek Goenka, Zarina Wahab, Aditya Pancholi and Asif Bhamlaआदित्य ठाकरे, जैकी श्रॉफ, सोफी चौधरी, मनीष पॉल, अनु मलिक सहित कई हस्तियां भामला फ़ाउंडेशन के विश्व पर्यावरण दिवस सेलिब्रेशन में शामिल हुई Aaditya Thackeray, Asif Bhamla and Shiamak Davarआदित्य ठाकरे, जैकी श्रॉफ, सोफी चौधरी, मनीष पॉल, अनु मलिक सहित कई हस्तियां भामला फ़ाउंडेशन के विश्व पर्यावरण दिवस सेलिब्रेशन में शामिल हुई Anusha Srinivasan Iyer, Asif Bhamla and Meraj Husainआदित्य ठाकरे, जैकी श्रॉफ, सोफी चौधरी, मनीष पॉल, अनु मलिक सहित कई हस्तियां भामला फ़ाउंडेशन के विश्व पर्यावरण दिवस सेलिब्रेशन में शामिल हुई Ashish Shelar, Jackie Shroff, Manish Paul and Anu Malikआदित्य ठाकरे, जैकी श्रॉफ, सोफी चौधरी, मनीष पॉल, अनु मलिक सहित कई हस्तियां भामला फ़ाउंडेशन के विश्व पर्यावरण दिवस सेलिब्रेशन में शामिल हुई Ashok Kapoor, Emiway Bantai, Asif Bhamla and Sachin Bhau Ahirआदित्य ठाकरे, जैकी श्रॉफ, सोफी चौधरी, मनीष पॉल, अनु मलिक सहित कई हस्तियां भामला फ़ाउंडेशन के विश्व पर्यावरण दिवस सेलिब्रेशन में शामिल हुई Emiway Bantaiआदित्य ठाकरे, जैकी श्रॉफ, सोफी चौधरी, मनीष पॉल, अनु मलिक सहित कई हस्तियां भामला फ़ाउंडेशन के विश्व पर्यावरण दिवस सेलिब्रेशन में शामिल हुई Jackie Shroff, Asif Bhamla and Meraj Husainआदित्य ठाकरे, जैकी श्रॉफ, सोफी चौधरी, मनीष पॉल, अनु मलिक सहित कई हस्तियां भामला फ़ाउंडेशन के विश्व पर्यावरण दिवस सेलिब्रेशन में शामिल हुई Karanvir Bohraआदित्य ठाकरे, जैकी श्रॉफ, सोफी चौधरी, मनीष पॉल, अनु मलिक सहित कई हस्तियां भामला फ़ाउंडेशन के विश्व पर्यावरण दिवस सेलिब्रेशन में शामिल हुई Madhur Bhandarkar and Sonu Soodआदित्य ठाकरे, जैकी श्रॉफ, सोफी चौधरी, मनीष पॉल, अनु मलिक सहित कई हस्तियां भामला फ़ाउंडेशन के विश्व पर्यावरण दिवस सेलिब्रेशन में शामिल हुई Milind Deoraआदित्य ठाकरे, जैकी श्रॉफ, सोफी चौधरी, मनीष पॉल, अनु मलिक सहित कई हस्तियां भामला फ़ाउंडेशन के विश्व पर्यावरण दिवस सेलिब्रेशन में शामिल हुई Nitin Patil, Madhur Bhandarkar and Edgard Kaganआदित्य ठाकरे, जैकी श्रॉफ, सोफी चौधरी, मनीष पॉल, अनु मलिक सहित कई हस्तियां भामला फ़ाउंडेशन के विश्व पर्यावरण दिवस सेलिब्रेशन में शामिल हुई Parmeet Sethi, Asif Bhamla and Archana Puran Singhआदित्य ठाकरे, जैकी श्रॉफ, सोफी चौधरी, मनीष पॉल, अनु मलिक सहित कई हस्तियां भामला फ़ाउंडेशन के विश्व पर्यावरण दिवस सेलिब्रेशन में शामिल हुई Shaanआदित्य ठाकरे, जैकी श्रॉफ, सोफी चौधरी, मनीष पॉल, अनु मलिक सहित कई हस्तियां भामला फ़ाउंडेशन के विश्व पर्यावरण दिवस सेलिब्रेशन में शामिल हुई Shaan, Madhur Bhandarkar, Aaditya Thackeray, Asif Bhamla, Alok Kumar Choudhary, Sonu Sood and Swanand Kirkireआदित्य ठाकरे, जैकी श्रॉफ, सोफी चौधरी, मनीष पॉल, अनु मलिक सहित कई हस्तियां भामला फ़ाउंडेशन के विश्व पर्यावरण दिवस सेलिब्रेशन में शामिल हुई Shaan, Swanand Kirkire, Parmeet Sethi and Archana Puran Singhआदित्य ठाकरे, जैकी श्रॉफ, सोफी चौधरी, मनीष पॉल, अनु मलिक सहित कई हस्तियां भामला फ़ाउंडेशन के विश्व पर्यावरण दिवस सेलिब्रेशन में शामिल हुई Sophie Choudryआदित्य ठाकरे, जैकी श्रॉफ, सोफी चौधरी, मनीष पॉल, अनु मलिक सहित कई हस्तियां भामला फ़ाउंडेशन के विश्व पर्यावरण दिवस सेलिब्रेशन में शामिल हुई Sophie Choudry, Anu Malik, Milind Deora, Saher Bhamla, Asif Bhamla and Meraj Husainआदित्य ठाकरे, जैकी श्रॉफ, सोफी चौधरी, मनीष पॉल, अनु मलिक सहित कई हस्तियां भामला फ़ाउंडेशन के विश्व पर्यावरण दिवस सेलिब्रेशन में शामिल हुई Sophie Choudry, Manish Paul, Saher Bhamla and Karanvir Bohra

Advertisment
Latest Stories