Advertisment

लव कुश रामलीला Live: आम आदमी पार्टी के बृजेश गोयल ने अंगद की भूमिका निभाई

author-image
By Mayapuri Desk
लव कुश रामलीला Live: आम आदमी पार्टी के बृजेश गोयल ने अंगद की भूमिका निभाई
New Update

अगसत पार्क लालक़िला मैदान में आयोजित लव कुश रामलीला कमिटी द्वारा आयोजित प्रभु श्रीराम की लीला के आज सातवे दिन आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता ब्रजेश गोयल जब मंच पर अंगद के किरदार में उतरे तो उन्होंने अपने मंझे हुए अभिनय से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया! लंकापति रावण के दरबार में अपनी पूँछ से रावण के समान अपना आसन बनाके अंगद और रावण के बीच ज़ोरदार संवादो का दर्शकों ने भरपुरः आनंद लिया तो अंगद द्वारा जमीं पर जमाए अपने पाँव को हटाने वाले द्र्श्य को प्रसतुत करते समय विशेष कलर एलईडी का विशेष प्रबंध किया गया!

लव कुश रामलीला Live: आम आदमी पार्टी के बृजेश गोयल ने अंगद की भूमिका निभाई

लवकुश राम लीला के प्रेसिडेंट अशोक अग्रवाल के अनुसार सरकारी दिशा निर्दशो की वजह से हम इस बार सीमित दर्शकों के साथ लीला का मंचन कर रहे है , सातवें दिन लीला मंच पर बॉलीवुड के कई नामी कलाकारों ने अलग अलग किरदार निभाए ! स्टार्स जस्सी सिंह रावण के किरदार में नजर आए , जस्सी ने अपनी रौबदार आवाज़ से मैं वही , लीला में तीसरी बार प्रभु श्रीराम का किरदार निभा रहे गगन मलिक की दर्शकों में लोकप्रियता का यह आलम है क़ि कि स्टेज के पास दर्शक उनके साथ सेल्फ़ी लेने के लिए जमे रहते है!

लीला के सचिव अर्जुन कुमार के मुताबिक़ अन्य दिनो की भाँति आज लीला मंच पर राम हनुमान की भेंट, विभीषण का श्रीराम की शरण में आना, लंका पर युद्ध के लिए सेतु निर्माण, रावण अंगद संवाद, लक्ष्मण जी के मूर्छित होने से लेकर, संजीवनी बूटी लाने तक की लीला का मंचन किया गया! लीला के गेस्ट कोर्डिनेटर मंत्री अंकुश अग्रवाल ने बताया इस वर्ष लीला में विदेशी राजनीयको के आने का सिलसिला मंचन के पहले दिन से जारी है, अंतिम चार दिनो में दस से ज़्यादा देशों के राजदूत लीला मंचन देखने आ रहे है!

#Aam Aadmi #Aam Aadmi's Brijesh Goyal #Angad #Brijesh Goyal
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe