Advertisment

मुंबई के 'पीवीआर आइकॉन' में 'आमिर खान' ने लॉन्च किया ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का पहला गाना का ‘मैं कौन हूँ’

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई के 'पीवीआर आइकॉन' में 'आमिर खान' ने लॉन्च किया ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का पहला गाना का ‘मैं कौन हूँ’

आज दोपहर मुंबई के पीवीआर आइकॉन में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का पहला गीत का ‘मैं कौन हूँ’ का अनावरण किया। ज़यिरा वसिम ने फिल्म अद्वैत चौहान की पहली फिल्म निर्देशित फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है। यह गीत अमित त्रिवेदी द्वारा बनाया गया है। कौसर मुनीर ने टचिंग नंबर को लिखा है जो सभी इस सोंग लॉन्च पर मौजूद रहे फिल्म में एक महत्वाकांक्षी गायक की भूमिका निभाने वाले ज़यिरा वसीम अपने पहले यूट्यूब वीडियो को रिकॉर्ड करते हुए और गाना शुरू करने से पहले कहते हैं, 'मैं अपना नाम नहीं बता सकती।' दिलचस्प बात है इस बहतरीन गाने को 16 साल की मेघना मिश्रा ने गाना गाया है। जिन्हें इस सोंग लॉन्च में आमिर ने मीडिया से परिचय करवाया। आपको बता दें की इस फिल्म में आमिर ने एक हिट पॉपस्टार का किरदार निभाया है।

publive-image Meghna Mishra, Aamir Khanpublive-image Meghna Mishra, Aamir Khan, Advait Chandanpublive-image Amit Trivedi, Aamir khan, Advait Chandanpublive-image Amit Trivedi, Meghna Mishra, Aamir Khanpublive-image Meghna Mishra, Aamir Khanpublive-image Aamir khanpublive-image Aamir khan, Advait Chandanpublive-image Aamir khan,publive-image Aamir khan, Advait Chandanpublive-image Aamir khanpublive-image Meghna Mishra
Advertisment
Latest Stories