/mayapuri/media/post_banners/d4c544641d026eac7b08806326ca4f57b81e53902656606aef0420cab63712a7.jpg)
विवो इंडिया के ब्रांड अंबेसडर बॉलीवुड ऐक्टर आमिर खान ने चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो के नए स्मार्टफोन वी11 प्रो को लांच किया। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केंट चेंग ने स्मार्ट मोबाइल फोन के पेश किए जाने के बाद कहा कि वी11 प्रो वी सीरीज का पहला ऐसा फोन है जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट स्कैनिंग तकनीक का उपयोग किया गया है।
उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया के तहत वी11 प्रो को विवो के ग्रेटर नोएडा स्थित केन्द्र में बनाया गया है और 25990 रूपए में उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि इसमें कई तरह की छूट भी दी गई है। उन्होंने आगे कहा, कि इस फोन में 12एमपी और 5 एमपी का पीछे का और 25 एम पी का फ्रंट कैमरा है जिससे बेहतरीन फोटो खींचा जा सकता है। फोन में सेल्फी लेने के लिए कई नई तकनीक का उपयोग किया गया है।
/mayapuri/media/post_attachments/c4e57a3d414d1292093daef57af2a7b361e191936bba02edb6c2da58ec6e1cde.jpg)
इसमें 3400एमएएच के साथ दोहरे इंजन की तेजी से चार्ज होने वाली बैटरी है और इसके साथ ही 6 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज क्षमता है। इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड हालो फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है, जो स्नैपड्रैगन 660एआईई प्रोसेसर से संचालित है। इसके कैमरों में अतिरिक्त कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) फीचर जैसे फेस मॉडलिंग, पोट्रेट फ्रेमिंग और सेल्फी लाइटिंग की सुविधा दी गई है।