Advertisment

मुंबई में हुआ ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का ट्रेलर लॉन्च शामिल हुई पूरी कास्ट

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में हुआ ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का ट्रेलर लॉन्च शामिल हुई पूरी कास्ट

आमिर खान की मच अवेटीड फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का हाल ही में ट्रेलर रिलीज़ किया गया जिसके लिए बीते रोज निर्माताओं ने ट्रेलर लॉन्च करने के लिए मुंबई में एक प्रेस की बैठक आयोजित की। जिसमें आमिर खान, किरण राव, सुजय कुट्टी, जयारा वसिम और निर्देशक अद्वैत चंदन उपस्तिथ हुए। आमिर की पत्नी किरण राव ने व्यक्त किया कि एक बार फिर आमिर ने इस फिल्म को चुना है जो महिला सशक्तिकरण की बात करती है, आखिरकार- दंगल। मुझे पसंद है कि आमिर ऐसे संवेदनशील विषयों को चुनते हैं उन्हें प्रकाश में लाने और लोगों को अपनी फिल्मों के माध्यम से एक विचार देने के लिए मजबूर कर रहा है। ट्रेलर में जैसा कि आप देख सकते हैं आमिर फिल्म में शक्ति कुमार का किरदार को निभा रहे है। करैक्टर की बात करते हुए उन्होंने ने कहा वह किस तरह अपने पति को इस किरदार को निभाने नहीं देना चाहती थी। उसने कहा, 'शक्ति कुमार एक क्रीपी करैक्टर है। वो एक ऐसा किरदार है आप कभी भी उसके साथ नहीं चलाना चाहेंगे। 'इसलिए उन्होंने इस भूमिका को न करने के लिए आमिर पर जोर दिया। आपको बता दें की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ 20 अक्तूबर को रिलीज करने की की जा रही उम्मीद है।

publive-image Aamir khanpublive-image Aamir khanpublive-image Kiran Raopublive-image Zaira Wasimpublive-image Aamir khan, Kiran Raopublive-image Aamir khanpublive-image Aamir khanpublive-image Aamir khanpublive-image Aamir khanpublive-image Kirao, Zaira Wasim, Aamir khan, Advait Chandan, Sujoy kottypublive-image Zaira Wasimpublive-image Kiran Rao, Aamir khanpublive-image Kiran Raopublive-image Aamir khan, Zaira Wasim
Advertisment
Latest Stories