Advertisment

मुंबई में लॉन्च हुई वकील आभा सिंह की किताब ‘स्त्री दशा और दिशा’

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में लॉन्च हुई वकील आभा सिंह की किताब ‘स्त्री दशा और दिशा’

आभा सिंह- एक वकील, फाये डिसूजा- एक एंकर/पत्रकार और अहानाना कुमरा - एक अभिनेता, अपने संबंधित क्षेत्रों में अग्रणी तीन महिलाएं देश को जागृत करने के लिए एक साथ आए और मुंबई और भारत को 'कैसे सुरक्षित महिलाएं' का सवाल उठाए। क्या वे रात में सुरक्षित हैं? वे घर पर सुरक्षित हैं? महिलाओं को उनकी वस्तुओं की तरह व्यवहार करने वाले कौन हैं?

इन सब सवालों के जवाब के लिए पेशे से एक वकील आभा सिंह ने अपनी किताब 'स्त्री दशा और दिशा' की शुरुआत की, जो कि स्त्री दशा और दिशा के बारे में बताती है। पुस्तक के अधिकार के लिए महिलाओं की चल रही लड़ाई की व्यापक परीक्षा इसका उद्देश्य महिलाओं की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालने के लिए कि यह कैसे होना चाहिए। यह प्रत्येक महिला को बहादुर बनाकर शिक्षित करता है और उसके अधिकारों के लिए खड़ा है।

इस प्रक्षेपण में आभा सिंह पति योगेश प्रताप सिंह, फये डसौजा, आहाना कुमार, श्रीमती रितु खरे, भाग्यश्री, मधु, बीना अजीज, ज़ीबा कोहली, नाजनेन बेदी, निशा जामवाल, शेरोन प्रभाकर, रेल पदमसी, पार्वती खान और अन्य कई प्रसिद्ध वकीलों और सामाजिक कार्यकर्ता लोगों की उपस्थिति देखी गई।

publive-image Aahana Kumra, Faye D'souza, Yogesh Pratap Singh, Abha Singh, Bhagyashreepublive-image Abha Singh with YP Singhpublive-image Madhu Shah, Bina Aziz, Abha Singh, Nisha Jamwal, Aahana Kumrapublive-image Bina Aziz, Abha Singh, Aahana Kumra, nisha Jamwal, Madhu Shahpublive-image Abha Singhpublive-image Aahana Kumrapublive-image Bhagyashreepublive-image Madhu Shahpublive-image Bina Azizpublive-image Sharon Prabhakarpublive-image Parvati Khanpublive-image Zeba Kohlipublive-image Namitapublive-image Nisha Jamwalpublive-image Raell Padamseepublive-image Zeba Kohli, Abha Singh and Bhagyashree
Advertisment
Latest Stories