Advertisment

दिल्ली दरबार के अभिषेक ने प्रोतेजे का पहना ताज

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
दिल्ली दरबार के अभिषेक ने प्रोतेजे का पहना ताज

मुंबई का ताज लैंड्स होटल हमेशा रोशनी से नहाया रहता है, लेकिन गुरुवार के दिन जब रैम्प पर कदमताल बढ़ने लगी तो समुद्र की लहरों से बात करने वाला वाला होटल ताज भी रोशनी से जगमगा उठा। और लीवा प्रोतेजे फैशन में चार चांद लग गए। फैशन के क्षेत्र में उदीयमान प्रतिभागियों ने जलवा बिखेर दिया। लीवा प्रोतेजे फैशन की जूरी मेम्बर बॉलीवुड अभिनेत्री और मिस इंडिया इंटरनेशनल 2007 की ईशा गुप्ता, परवीन बेदी और नरेन्द्र कुमार थे।

दिल वालों की दिल्ली दरबार के अभिषेक ने लीवा प्रोतेजे का ताज धारण किया। साथ ही दो लाख रुपये का इनाम अपने नाम कर लिया। हैदराबाद की सोनिका पुल्लुरु ने प्रथम और कोलकाता की दिब्यानी मिश्रा ने द्वितीय रनर्स का खिताब जीता। आदित्य बिड़ला ग्रासिम इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक दिलीप गौर ने कहा कि लीवा प्रोतेजे युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए बेहतर जगह है और यहां से इंडस्ट्री में उपयुक्त अवसर के रास्ते खुल जाते हैं।

publive-image Mr Dilip Gaurpublive-image Praveen, Esha Gupta, Narendrapublive-image Esha Guptapublive-image Esha Gupta with the winnerpublive-image Esha Gupta with winning participantpublive-image Esha Gupta with winning participantpublive-image Narendra, Esha Gupta, Praveenpublive-image Esha Gupta with winning participantpublive-image Winners of liva Protege 2017publive-image Winners of liva Protege 2017
Advertisment
Latest Stories