Advertisment

08 दिवसीय हवन अनुष्ठान समापन कार्यक्रम में शामिल हुए अभिनेता राजन कुमार

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
08 दिवसीय हवन अनुष्ठान समापन कार्यक्रम में शामिल हुए अभिनेता राजन कुमार

कोरोना से मुक्ति एवं जगत कल्याण के लिए बिहार राज्य के मुंगेर जिले के अंतर्गत सीता कुंड डीह ग्राम स्थित सत्कर्म आश्रम न्यास समिति द्वारा संचालित 'सत्कर्म आश्रम' में जारी 108 दिवसीय हवन अनुष्ठान व धर्मग्रंथ पाठ का समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि 'शहर मसीहा नहीं' एवं 'नमस्ते बिहार' जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके और कई टीवी धारावाहिकों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके अभिनेता राजन कुमार शामिल हुए।

Advertisment

आश्रम के संस्थापक स्वामी मुकेश आनंद जी महाराज मुंगेर सहित पूरी दुनिया को कोरोना से मुक्ति की कामना के साथ पिछले 108 दिनों से लगातार हवन अनुष्ठान जारी रखे हुए थे। 17 जुलाई को कोरोना संक्रमण के समूल नाश को लेकर सुबह 11:30 बजे अभिनेता राजन कुमार की उपस्थिति में हवन अनुष्ठान उद्धाटन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

08 दिवसीय हवन अनुष्ठान समापन कार्यक्रम में शामिल हुए अभिनेता राजन कुमार

Advertisment
Latest Stories