/mayapuri/media/post_banners/bd9254069f718018bc08cba8ca6283c1415254dc84d8390ef9e4ae4a5254da70.jpg)
कंगना रनौत ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में शिरकत की और सिर घुमाया। अभिनेत्री सुनहरे कांजीवरम साड़ी में बिल्कुल खूबसूरत लग रही थी, जो मैरून दस्ताने में थी। अब अभिनेत्री कान्स 2019 में इंडिया पैवेलियन में भाग ले चुकी हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने इस बात को खोला कि वह उद्योग में किस तरह का बदलाव करना चाहती हैं और सरकार से उन्हें जिस तरह का समर्थन चाहिए।
कंगना स्टार ने कहा कि फ्रांस इंग्लैंड और अमेरिका जैसे देशों में इस क्षेत्र में अलग-अलग पाठ्यक्रम हैं, जबकि दूसरी तरफ मुंबई या भारत में उनके लिए इस उद्योग के कलाकारों और चालक दल का कोई उचित प्रशिक्षण नहीं है। उन्होंने कहा कि वह इस तरह के प्रशिक्षण स्कूलों में कभी-कभी व्याख्यान देना पसंद करती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/86b3e9e8fc4ac68763d8743b19e3567a16df3851a25bb7b89c34002e7986ee35.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/085bb12a44d635a8a0d3bce59ad0ff27f7983e13df3d10aa882b0ed6db61c7b7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f593f4ce6f5561da1b8da55e24826d337b9627c46faaae03d52f0543d735b53d.jpg)