/mayapuri/media/post_banners/89938dfeb38a1b0d10bc7c0a02b36fc55fee202c32e61a35d0d9faf4d881b997.jpg)
सिने स्टिल टीवी एंड मोशन फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की ओर से एसोसिएशन के मेम्बर्स के हुनरमंद विद्यार्थीयों को मुख्य अथिति बॉलीवुड अभिनेता शिवा, आदी ईरानी और अभिनेत्री लीना कपूर के हाँथो से नोट बुक्स का मुफ्त वितरण एसोसिएशन ऑफिस में किया गया. सिने स्टिल टीवी एंड मोशन फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अतुल राजकुले, सहाय्यक सेक्रेटरी राजेन्द्र आचार्य, खजिनदार सतीश घुसाले, सदस्य सूरज जगताप, सदस्य दिलीप वाघेला, पीआरओ रमाकांत मुंडे, राजेश कोरिल इत्यादि इस अवसर पर मौजूद थे। इस अवसर पर स्कूल के बच्चे हर्ष मुंडे, हर्षिता मुंडे सहित कई बच्चों को नोटबुक्स दिए गए।
आपको बता दें कि सिने स्टिल टीवी एंड मोशन फोटोग्राफर्स एसोसिएशन एक ऐसा असोसिएशन है जो मेम्बर्स की भलाई और उनके परिवार और बच्चों की भलाई का खास ख्याल रखता है। हुनरमंद विद्यार्थीयों को नोट बुक्स का हरसाल वितरण इसी श्रंखला की एक कड़ी था जिसके तहत मेम्बर्स के काबिल बच्चों/ विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा में इस तरह मदद की गई। यह एक सराहनीय प्रयास है कि बच्चों की शिक्षा की राह को आसान बनाया जाए ताकि यह हमारे देश के उज्ज्वल भविष्य बन सकें। इस मामले में हुनरमंद विद्यार्थीयों को नोट बुक्स का वितरण करना अपने आप मे एक बेहतर काम है। इस मौके पर मुख्य अथिति बॉलीवुड अभिनेता शिवा, आदी ईरानी और अभिनेत्री लीना कपूर ने सिने स्टिल टीवी एंड मोशन फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की और बच्चों की हौसलाअफजाई करते हुए उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही साथ ही उनके ब्राइट फ्यूचर की भी शुभकामनाएं दीं।
/mayapuri/media/post_attachments/a015963b05ed28fed2d170c3391eb8f560bbf68dac445be058fe25fd0b849f1c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/43715e38a09ce3f9b76b512e3268863d0621b7caf8fb8b9a742e6a5f313338df.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/79547163ddface972f21863d651a7730ce3226d7f0ed45c05cefd48300c5a85b.jpg)