/mayapuri/media/post_banners/0b290935d26315e65d8308439f95c35ae57c7fcfd39ff66b1a9f68c1eaea6273.jpg)
भिड़े ने गोकुलधाम सोसाइटी के सभी रहवासियों के लिए दीवाली के लिए लाये गए सारे उपहार, मिठाई और पटाखे क्लब हॉउस में संभालकर रख दिए थे, पर पोपटलाल को तो शैतानी सूझ रही थी। इसलिए मौका मिलते ही उसने क्लबहाउस की चाबी लेकर अपने पास छुपा ली।
किसने चुराए गोकुलधाम के पटाखे ?
दीवाली वाले दिन हंगामा मच गया जब भिड़े को क्लब हॉउस की चाबी नहीं मिली। सबके थोड़ा परेशान होने पर पोपटलाल ने चाबी भिड़े को दे दी और सभी लोग खुश हो गए। पर जब क्लबहाउस को खोला गया तो उसमें से सारे पटाखे गायब थे।
गोकुलधाम में अजय देवगन
अब कौन था पटाखा चोर ? सभी पुलिस को बुलाना चाहते थे पर इस कन्फ्यूजन के बीच अजय देवगन गोकुलधाम में आ जाता है और सभी लोग पटाखों की कहानी को थोड़ी देर के लिए भूल जाते हैं। क्या होगा अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में? अजय देवगन क्यों आया गोकुलधाम सोसाइटी में? ये जानने के लिए इंतजार कीजिए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का।
/mayapuri/media/post_attachments/9561d2fe72af071dcf81ef10e8ba850b6ea11d857fef3ae6eaac502739dab71d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6005c190cc68e08787343860ac2f2867e452b0aa824db66697fe9ded359ccc72.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/369f2a9353b3bcd4b1014f7fb77883df5b61bd90bd5a1895a8b18a79fe15c676.jpg)