मुम्बई के एक जाने-माने अख़बार ने शोबिज़ से जुड़े श्रेष्ठ लोगों को सम्मानित करने का फ़ैसला लिया, तो ऐसे में इस पुरस्कार समारोह में जाने-माने सितारों द्वारा हाज़िरी लगाकार अख़बार की इस पहल को अपना समर्थन देना व पुरस्कार जीतनेवालों का हौसला अफ़ज़ाई कराना तो लाज़िमी था।
जिन लोकप्रिय सितारों और गणमान्य लोगों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी, उनमें ललित पंडित, जसपिंदर नरूला, मिलिंद गुणाजी, मधुश्री, प्रीति झंगियानी, राजू सिंह, शमा सिकंदर, भारत दाभोलकर, उर्वशी रौतेला, हितेंद्र कपोपारा, अनिल शर्मा, उत्कर्ष शर्मा, अनुप्रिया गोएंका और नील नितिन मुकेश का शुमार रहा । इस बीच, अजय हरिनाथ सिंह, टीना आहूजा और अनुषा श्रीनिवासन अय्यर को विशेष पुरस्कारों से नवाज़ा गया।
लाखों लोगों के दिलों को छूनेवाले फ़िल्म निर्माता और सुल्तानपुर के राजकुमार अजय हरीनाथ सिंह आइकॉनिक शोबिज़ रोल मॉडल आंत्रप्योनोर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
अजय हरिनाथ सिंह एक कंपनी डार्विन प्लेटफॉर्म ग्रुप के अध्यक्ष और मालिक हैं, जिनका शुमार 19 क़र्ज़-मुक्त कंपनियों में होता है। ग़ौरतलब है कि यह एक ऐसी कंपनी है, जो पिन से लेकर एयरोप्लेन तक सब बनाती है। उल्लेखनीय है कि इस कंपनी में तकरीबन 29000 कर्मचारी काम करते हैं और इसका कुल सालाना टर्नओवर 41000 करोड़ रुपये हैं, जो देश की जीडीपी को गहरे तक प्रभावित करता है।
वो एक यंग और बेहद ख़ूबसूरत लड़की है। इतना ही नहीं, वो ज़मीन से जुड़ी सादगी से परिपूर्ण शख़्सियत भी हैं। वो कोई और नहीं, बल्कि टीना आहूजा हैं, जो जाने-माने एक्टर गोविंदा की बेटी हैं। गजेंद्र वर्मा के साथ नज़र आयीं टीना आहूजा फिलहाल अपने ताज़ातरीन गाने 'मिलो न तुम' को लेकर काफ़ी ख़ुश हैं। टीना को 'मिलो न तुम' के लिए सेन्सेशनल यूथ आइकॉन अवॉर्ड से नवाज़ा गया।
एक पीआर प्रोफ़ेशनल, मीडिया रणनीतिकार, ब्रांड कस्टोडियन, पशुओं के हक़ के लिए लड़नेवाली कार्यकर्ता, लेखक व फिल्ममेकर, एक बहुचर्चित टेड टॉक स्पीकर को हाल ही में मिड-डे शो-बिज आइकॉनिक राइटर-डायरेक्टर-पीआर ऐंड इमेज स्ट्रैटिजिस्ट अवॉर्ड से नवाज़ा गया। उल्लेखनीय है कि अनुषा द्वारा बनायी गयी फ़िल्म 'सारे सपने हैं अपने' को 80 फ़िल्म महोत्सवों में प्रदर्शित किया गया, जहां फ़िल्म को 28 प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाज़ा गया।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>