/mayapuri/media/post_banners/840fd1903d4f52885c85f65d5bb68f897c9b8bc8d95ce1679fb8d700cf89fdb0.jpg)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' की रिलीज़ तारीख को एक हफ़्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। दरअसल, इस महीने बॉक्स ऑफिस पर 'पद्मावत' और 'पैडमैन' के बीच साल की सबसे बड़ी भिड़ंत होने वाली थी। ये दोनों फिल्म एक ही दिन 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थीं। सूत्रों के मुताबिक ये फिल्म अब फरवरी माह में रिलीज़ होगी। अभी इस फिल्म की पक्की डेट सामने नही आई है लेकिन लोगों का कहना है कि ये फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी। हाल ही में दोनों फिल्मों की घोषणा होने के बाद ये पहला मौका था जब अक्षय और भंसाली मीडिया के सामने एक साथ आये।
इस मौके पर अक्षय कुमार ने साफ़ साफ़ कहा कि पद्मावत बजट के मामले में बड़ी फिल्म है और अपनी लागत को वसूलने के लिए ये बड़ा दांव लगाया गया है।अक्षय कुमार ने कहा कि वह पद्मावत को अकेले रिलीज होते देखना चाहते हैं और पद्मावत को शुभकामनाएं दे रहे हैं। स्टूडियो के लोगों ने इस फिल्म पर बहुत पैसा लगाया है। वहीं इस दौरान भंसाली ने इस कदम के लिए अक्षय के प्रति आभार जताया। अक्षय कुमार ने कहा, 'संजय मेरे घनिष्ट मित्र हैं। उन्होंने ऐसा करने के लिए कहा और मैंने कर दिया। अक्षय का कहना है कि मुद्दा बॉक्स ऑफिस पर लड़ाई या टकराव का नहीं है। दोनों फिल्में इसी तारीख पर आराम से रिलीज हो सकती थीं क्योंकि व्यापार तब भी होता।
Sanjay Leela Bhansali, Akshay Kumar
Sanjay Leela Bhansali, Akshay Kumar
Sanjay Leela Bhansali, Akshay Kumar
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)