/mayapuri/media/post_banners/fa85c4a1e35f7d62453de6345fb77f690b79669ee9c2430cf20b58d204d65b07.jpg)
आलिया भट्ट बॉलीवुड की क्यूट ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं। बुत ही कम समय में उन्होंने स्टार बनने का मुकाम हासिल कर लिया है। आलिया की फैन फॉलोविंग भी कम नहीं है पर क्या आप जानते हैं कि वो किसकी फैन हैं और उनका इंसपिरेशन कौन है? दरअसल आलिया करीना की बहुत बडी फैन हैं और उन्होंने करीना के साथ एक फैन मोमेंट सेयर किया है।
/mayapuri/media/post_attachments/d3bcee0a482865c1d68086af40d8f599bfc5178623ef9e5f82fab6175060ec77.jpg)
आलिय ने करीना को एक लेटर लिखा जिसकी शुरूआत आलिया ने कुछ इस कदर की“डियर करीना, अपने करियर के बुलंदी पे तुमने चुना चमेली जैसा रोल, पर उन गलियों में जो वक्त बिताया, किसी ने ना जाना, तुम हो मेरे लिए इंसपिरेशन”।
/mayapuri/media/post_attachments/6ea8a802574ba017b49703ff03102e0ae60e935b153fa096b84b91d943e09a34.jpg)
दीपिका ने लिखा था आलिया को लेटर
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण ने आलिया को भी एक लेटर लिखा था। दीपिका ने अपना फैन मोमेंट शेयर करते हुए लिखा था “ डियर आलिया. हाईवे में तुम बिना मेकअप के भी खूबसूरत लगी, लेकिन रोड पर बिताये वो 52 मुश्किल दिन किसी को नज़र नहीं आये,आलिया तुम हो सबसे छोटी पर मेहनत करने में सबसे बड़ी, तुम्हारी सबसे बड़ी फैन दीपिका। वेल ये इस बात का भी सबूत है कि ऐक्ट्रेसेस के बीच सिर्फ कैट फाइट ही नहीं एक दूसरे की तारीफें करने की भी हिम्मत है।