Advertisment

आलिया भट्ट ने करीना कपूर खान को लिखा लेटर

author-image
By Amrita Mishra
New Update
आलिया भट्ट ने करीना कपूर खान को लिखा लेटर

आलिया भट्ट बॉलीवुड की क्यूट ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं। बुत ही कम समय में उन्होंने स्टार बनने का मुकाम हासिल कर लिया है। आलिया की फैन फॉलोविंग भी कम नहीं है पर क्या आप जानते हैं कि वो किसकी फैन हैं और उनका इंसपिरेशन कौन है? दरअसल आलिया करीना की बहुत बडी फैन हैं और उन्होंने करीना के साथ एक फैन मोमेंट सेयर किया है।

publive-image Kareena kapoor Khan

आलिय ने करीना को एक लेटर लिखा जिसकी शुरूआत आलिया ने कुछ इस कदर की“डियर करीना, अपने करियर के बुलंदी पे तुमने चुना चमेली जैसा रोल, पर उन गलियों में जो वक्त बिताया, किसी ने ना जाना, तुम हो मेरे लिए इंसपिरेशन”।

publive-image Kareena kapoor Khan

दीपिका ने लिखा था आलिया को लेटर

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण ने आलिया को भी एक लेटर लिखा था। दीपिका ने अपना फैन मोमेंट शेयर करते हुए लिखा था “ डियर आलिया. हाईवे में तुम बिना मेकअप के भी खूबसूरत लगी, लेकिन रोड पर बिताये वो 52 मुश्किल दिन किसी को नज़र नहीं आये,आलिया तुम हो सबसे छोटी पर मेहनत करने में सबसे बड़ी, तुम्हारी सबसे बड़ी फैन दीपिका। वेल ये इस बात का भी सबूत है कि ऐक्ट्रेसेस के बीच सिर्फ कैट फाइट ही नहीं एक दूसरे की तारीफें करने की भी हिम्मत है।

Advertisment
Latest Stories