Advertisment

मुंबई में लॉन्च हुआ फिल्म ‘जेडी’ का ट्रेलर राजनेता अमर सिंह के साथ मौजूद रही फिल्म की पूरी कास्ट

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में लॉन्च हुआ फिल्म ‘जेडी’ का ट्रेलर राजनेता अमर सिंह के साथ मौजूद रही फिल्म की पूरी कास्ट

बीते रोज मुंबई में फिल्म ‘जेडी’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया जिसमे राजनेता अमर सिंह के साथ शैलेंद्र पांडे, अमर सिंह, अमान वर्मा, वेदिता प्रताप सिंह, ललित बिस्त और फिल्म पूरी कास्ट शामिल हुई जेडी कंटेंट सिनेमा है, जिसमें पत्रकारों के जीवन की हकीकत और मीडिया दफ्तरों की सच्चाई दिखाई जाएगी। पूर्व सांसद अमर सिंह फिल्म में ईमानदार राजनेता की भूमिका में हैं। 22 सितंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही यह फिल्म प्रदर्शन से पहले दिल्ली, मुंबई, जयपुर, लखनऊ, कोलकाता और इंदौर में पत्रकारों को दिखाई जाएगी। देश के प्रसिद्ध फोटो जर्नलिस्ट, निर्माता-निर्देशक शैलेंद्र पांडे की फिल्म जेडी पर अमर सिंह ने कहा, ‘यह पत्रकारों के साथ राजनेताओं को भी देखनी चाहिए क्योंकि इसमें बताया गया है कि कैसे मीडिया घराने इन दिनों अपने किचन में खबरें पकाते हैं। मैं कई बार ऐसी किचन पत्रकारिता का शिकार बना हूं।’ अमर सिंह ने कहा कि यह कंटेंट सिनेमा का दौर है। अमिताभ, शाहरुख और सलमान जैसे सितारों की फिल्में बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं।

publive-image Shailendra Pandey, Amar Singh, Aman Vermapublive-image Shailendra Pandey, Amar Singh, Aman Verma, Vedita Pratap Singh,publive-image Aman Verma, Vedita Pratap Singh, Lalist Bistpublive-image Vedita Pratap Singh, Amar Singh, Aman Verma, Shailendra Pandey, Lalit Bistpublive-image Aman Verma, Vedita Pratap Singh, Lalit Bistpublive-image Vedita Pratap Singh, Amar Singh, Aman Verma, Shailendra Pandey, Lalit Bist
Advertisment
Latest Stories