पांचवे इंडियन स्क्रीनराइटर्स कॉन्फ्रेंस की शुरुआत बुधवार को मुंबई के सेंट एंड्रयूज़ ऑडीटोरियम में हुई। तीन दिनों तक मतलब 3 अगस्त तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस की थीम 'वेयर माइंड इज बिद्आउट फियर ' रखी गई है। इस कॉन्फ्रेंस का फोकस स्क्रीनराइटर्स द्वारा आज इंडियन फिल्म इंडस्ट्री फेस किए जा रहे चैलेंजेस है। इस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन आमिर खान ने किया जो मुख्य अतिथि थे।
इस मौके पर मशहूर अदाकारा शबाना आज़मी भी मौजूद थी
कॉन्फ्रेंस में आमिर खान ने फिल्मों में स्क्रिप्ट राइटिंग को लेकर अपनी बात रखी। आमिर ने इस बारे में कहा कि, फाउंडेशन स्क्रिप्ट ही होती है। स्क्रिप्ट सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिए फिल्म करते समय सबसे पहले स्क्रिप्ट पर फोकस होना चाहिए। आमिर ने स्क्रिप्ट राइटर्स को दिए जाने वाले क्रेडिट को लेकर कहा कि, हम सबसे पहले डायरेक्टर, फिर राइटर और आखिर में खुद अपना नाम शामिल करते है। आमिर यह भी कहा कि, जब राइटर्स की ग्रोथ होती है तब ही फिल्म इंडस्ट्री की भी ग्रोथ होती है। इस मौके पर मशहूर अदाकारा शबाना आज़मी भी मौजूद थी। बता दें कि, दूसरे सेशन में सिद्धार्थ रॉय कपूर, अमित मसूरकर और अक्षत वर्मा ने पेनल को ज्वाइन किया और सिनेमा को लेकर बातचीत की।