/mayapuri/media/post_banners/b56fc69c6328861d0bfaae54e1be4ccebb842cd8ffa51b5fd97489015a67f941.jpg)
इंतज़ार खत्म हुआ। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस का नया गीत 'फिर से' 31 मई को मुंबई में लॉन्च किया। यह गीत जुहू के पीवीआर में खुद बिग बी के हाथों से लॉन्च किया गया इस अवसर पर टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार भी मौजूद थे। आपको बता दें की अमृता के साथ इस वीडियो में अमिताभ भी नजर आयेंगे। इस सॉन्ग को कंपोज किया है जीत गांगुली और रश्मि वीरंग द्वारा लिखा गया है, इसे अरेंज्ड किया है अभिजीत वाघानी ने और वीडियो का निर्देशन अहमद खान द्वारा किया गया है। गीत का वीडियो दक्षिण मुंबई में ओपेरा हाउस में शूट किया गया। इस वीडियो से यही प्रतीत होता है कि अमृता एक प्रदर्शनकारी कला संस्थान में दाखिला ले रही है जो वरिष्ठ बच्चन के नेतृत्व में है। वीडियो में फिगर ह्गगिंग रेड ड्रेस और हाई हील बूट्स में काफी अच्छी लग रही है। इस वीडियो को टी-सीरीज द्वारा तैयार किया गया है।
Bhushan kumar, Amruta Fadnavis, Amitabh Bachchan
Bhushan kumar, Amruta Fadnavis, Amitabh Bachchan, Ahmad khan
Bhushan kumar, Amruta Fadnavis, Amitabh Bachchan
Amruta Fadnavis
Amitabh Bachchan
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)