/mayapuri/media/post_banners/5ee908a07fe24c514499a0d90bdbb3c07bc9920ac66d8e059ead099bb4f9dc84.jpg)
शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की बायोपिक ठाकरे में उनकी पत्नी मीना ठाकरे का किरदार कर रहीं अमृता राव को आज मुंबई में दादर इलाके के शिवाजी पार्क में देख लोग चौंक गए। इसी पार्क में बाल ठाकरे ने हर दशहरा पर विशाल रैलियां की हैं, और यहीं से शिव सेना प्रमुख अपनी सालाना रणनीति का ऐलान करते रहे हैं।
शिवाजी पार्क में ही एक खास जगह पर मीना ठाकरे की प्रतिमा भी लगी है। मीना ठाकरे को शिव सेना में बहुत ही पूजनीय माना जाता है और ये भी कहा जाता है कि बाल ठाकरे जब भी अपने संघर्ष में कमजोर पड़ते दिखे, उनकी पत्नी ने ही आगे बढ़कर उन्हें हौसला बढ़ाया।
अमृता राव की इस फिल्म में उनके किरदार को लेकर अभी से तारीफें हो रही हैं। वह खुद भी मीना ठाकरे के किरदार से काफी प्रभावित रही हैं। इसी के चलते अमृता राव दादर के इस शिवाजी पार्क पहुंची और मीना ठाकरे की प्रतिमा के पास देर तक रुकी। अमृता राव को देख मैदान में खेल रहे तमाम स्कूली बच्चे भी उनसे मिलने चले आए। अमृता ने इन बच्चों से खूब बातें की और बच्चों के अनुरोध पर उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।
Amrita Rao
Amrita Rao
Amrita Rao
Amrita Rao
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)