Advertisment

श्रीमती अमृता फडणवीस ने मुंबई में लॉन्च किया ‘रक्षा कैंप -सेव द लिटिल हार्ट'

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
श्रीमती अमृता फडणवीस ने मुंबई में लॉन्च किया ‘रक्षा कैंप -सेव द लिटिल हार्ट'

बीते रोज़ मुँबई के हाजि अली स्तिथ एसआरसीसी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में छोटे बच्चो की सुरक्षा के लिए रक्षा केम्प लांच किया और इस केम्प का लॉन्चिंग चीफ मिनिस्टर रिलीफ फण्ड व टाटा ट्रस्ट के सहयोग से हुवा और इस रक्षा केम्प का उद्घाटन श्री अमृता फडणवीस के हाथों से हुआ और मौजूद श्री अन्य पदाधिकारी श्री मदन येरवार, यवतमाल के संरक्षक मंत्री, श्री शिव कुमार दिघे, चैरिटी कमिश्नर, मुंबई, श्रीमती चैतन्य, व्यक्तिगत अनुदान प्रमुख, टाटा ट्रस्ट, श्री ओमप्रकाश शेटे, मुख्य मंत्री के ओएसडी, मुख्य मुख्यमंत्री के मेडिकल असिस्टेंस सेल , डॉ। आशुतोष रघुवंशी, वीसी और समूह के सीईओ, नारायण स्वास्थ्य, हृदय रोगों से ग्रस्त बच्चों की सहायता के लिए नारायण स्वास्थ्य एसआरसीसी चिल्ड्रन अस्पताल की एक पहल 'रक्षा कैंप -सेव द लिटिल दिल' के शुभारंभ के लिए आए। महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से 500 से अधिक बच्चे और उनके माता-पिता इस कैंप में उपस्थित थे

publive-image Shri Madan Yerawar, Amruta Fadnavispublive-image Amruta Fadnavis, Shri Madan Yerawarpublive-image Amruta Fadnavispublive-image Amruta Fadnavis
Advertisment
Latest Stories