मुंबई के पीवीआर आइकॉन में कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल का ट्रेलर लॉन्च किया गया जिसमे फिल्म की कास्ट से अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जावेद जाफरी, अरशद वारसी, जॉनी लीवर और डायरेक्टर इंदर कुमार भी शामिल हुए.
टोटल धमाल 2018 की एक आगामी कॉमेडी ड्रामा है, जिसका निर्देशन और निर्माण इंद्र कुमार ने किया है। यह फिल्म वर्ष 2007 में आई फिल्म धमाल का तीसरा संस्करण है। यह एक मल्टीस्टारर एडवेंचर कॉमेडी फिल्म है, जोकि 3डी में रिलीज होगी। फिल्म में पिछले दो भागों की तरह रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, इसके अलावा फिल्म में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, और इशा गुप्ता भी दिखाई देंगे। फिल्म 22 फरवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.