/mayapuri/media/post_banners/58fbc64b0a24fbe03665d8283359f61b4db238a5fabd3aeba31054a8d7b42125.jpg)
हाल ही में अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए एक्टर रियलिटी शो ‘दिल है हिंदुस्तानी 2' के सेट पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने शो के होस्ट शक्ति और राघव के साथ खूब मस्ती की। वहीँ उन्होंने ने अपने पुराने दिन को याद किया और अपनी हिट फिल्म राम लखन और एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के गानों पर डांस भी किया साथ ही बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के रूप में की थी।
छुट्टियां बिताकर वापस आ चुकी ऐश्वर्या भी बहुत जल्द फिल्म के प्रमोशन में जुट जाएंगी
एक्टर ने बताया कि स्ट्रगल के दिनों में बगुत कम लोग ही जानते होंगे कि मैंने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर भी काम किया है। बता दें फिल्म फन्ने खां 3 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। छुट्टियां बिताकर वापस आ चुकी ऐश्वर्या भी बहुत जल्द फिल्म के प्रमोशन में जुट जाएंगी। इस फिल्म के लिए अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन ने सालों बाद हाथ मिलाया है। अनिल और ऐश के साथ-साथ राजकुमार राव भी फन्ने खां में मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/8e32160891694a894a55d5111542a0d8d11b688d26f704a1fe4868675cd60e2f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/679e7e4eaa4c65f48dfb51fd1b0c9f064f9cd152be1d70523080a8a1e7ca1f77.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cf49952d718c04980f91cf0e7720c5fe91695a37e7df2c34513e1e366934aa9a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a0494e6f94ec28d93f890167768af6ff4b576eaf687aac225e3920f4fdf1df97.jpg)