/mayapuri/media/post_banners/9cd5daef0cbe1955b7379d9c9e63aed99a554bb6b629efb221777c0ad1947761.jpg)
बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अनिल शर्मा की नई फिल्म 'जीनियस' का ट्रेलर मंगलवार को मुंबई के अंधेरी में लॉन्च किया गया। इस मौके पर फिल्म से जुड़ा पूरा स्टारकास्ट नजर आया। फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में नजर आने वाले हैं। अनिल इस फिल्म से अपने बेटे को लॉन्च कर रहे हैं। बता दें कि उत्कर्ष इससे पहले सनी देओल की फिल्म 'गदर' में उनके बेटे का किरदार निभा चुके हैं। इस ट्रेलर लॉन्च में फिल्म की पूरी कास्ट शामिल हुई।
फिल्म में रॉ एजेंट बने है उत्कर्ष
तीन मिनट 20 सेकेंड लंबे इस ट्रेलर के शुरूआती हिस्से में उत्कर्ष एक कॉलेज स्टूडेंट के तौर पर दिखाई देते हैं। ट्रेलर में दिखाया जाता है कि उत्कर्ष को संस्कृत और केमिस्ट्री पर अच्छी पकड़ है। कॉलेज में ही उसकी मुलाकात ईशिता चौहान से होती है जिसे देखते ही वो दिल दे बैठता है। लेकिन थोड़ी देर बाद पता चलता है कि उत्कर्ष कोई स्टूडेंट नहीं बल्कि एक रॉ एजेंट है। ईशिता चौहान भी इस फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत करने जा रही हैं।
छायाकार: बी.के तांबे
Ishita Chauhan
Lalit Pandit
Zubin Nautiyal
Anil Sharma with Ishita Chauhan and Utkarsh Sharma, Deepak Mukut
Zubin Nautiyal, Utkarsh Sharma with Ishita Chauhan, Deepak Mukut
Anil Sharma with Utkarsh Sharma with Ishita Chauhan
Deepak Mukut, Anil Sharma, Kamal Mukut
Utkarsh Sharma
Utkarsh Sharma with Ishita Chauhan
Utkarsh Sharma
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)