Advertisment

मुंबई में अनिल शर्मा ने लॉन्च किया अपने बेटे उत्कर्ष की डेब्यू फिल्म ‘जीनियस’ का ट्रेलर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में अनिल शर्मा ने लॉन्च किया अपने बेटे उत्कर्ष की डेब्यू फिल्म ‘जीनियस’ का ट्रेलर

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अनिल शर्मा की नई फिल्म 'जीनियस' का ट्रेलर मंगलवार को मुंबई के अंधेरी में लॉन्च किया गया। इस मौके पर फिल्म से जुड़ा पूरा स्टारकास्ट नजर आया। फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में नजर आने वाले हैं। अनिल इस फिल्म से अपने बेटे को लॉन्च कर रहे हैं। बता दें कि उत्कर्ष इससे पहले सनी देओल की फिल्म 'गदर' में उनके बेटे का किरदार निभा चुके हैं। इस ट्रेलर लॉन्च में फिल्म की पूरी कास्ट शामिल हुई।

फिल्म में रॉ एजेंट बने है उत्कर्ष

तीन मिनट 20 सेकेंड लंबे इस ट्रेलर के शुरूआती हिस्से में उत्कर्ष एक कॉलेज स्टूडेंट के तौर पर दिखाई देते हैं। ट्रेलर में दिखाया जाता है कि उत्कर्ष को संस्कृत और केमिस्ट्री पर अच्छी पकड़ है। कॉलेज में ही उसकी मुलाकात ईशिता चौहान से होती है जिसे देखते ही वो दिल दे बैठता है। लेकिन थोड़ी देर बाद पता चलता है कि उत्कर्ष कोई स्टूडेंट नहीं बल्कि एक रॉ एजेंट है। ईशिता चौहान भी इस फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत करने जा रही हैं।

छायाकार: बी.के तांबे 

. Ishita Chauhan Ishita ChauhanLalit Pandit Lalit PanditZubin Nautiyal Zubin Nautiyalpublive-image Anil Sharma with Ishita Chauhan and Utkarsh Sharma, Deepak MukutZubin Nautiyal, Utkarsh Sharma with Ishita Chauhan Zubin Nautiyal, Utkarsh Sharma with Ishita Chauhan, Deepak MukutAnil Sharma with Utkarsh Sharma with Ishita Chauhan Anil Sharma with Utkarsh Sharma with Ishita Chauhanpublive-image Deepak Mukut, Anil Sharma, Kamal MukutUtkarsh Sharma Utkarsh Sharma Utkarsh Sharma with Ishita Chauhan Utkarsh Sharma with Ishita ChauhanUtkarsh Sharma Utkarsh Sharma

Advertisment
Latest Stories