/mayapuri/media/post_banners/0b608592dc6ffa352d2179137bccfb9847ff613317cc3847660475267fca864d.jpg)
टेलीविजन कलाकार मैनेजर बने निर्माता संतोष गुप्ता की जन्मदिन की पार्टी में अनेक टेलीविज़न सितारों ने भाग लिया जिनका उनकी कंपनी पिनाकल सेलिब्रिटी से प्रबंधन होता है। संतोष गुप्ता जो बारह वर्षों से अधिक समय से इस कारोबार में हैं, एमटीवी के लोकप्रिय शो 'डेट टू रेमेम्बेर' के निर्माता होने के साथ, बीसीएल 'मुंबई टाइगर्स' टीम के मालिक भी हैं। इस कार्यक्रम में उपस्थित रशमी देसाई, अंकिता लोखंडे, करणवीर बोहरा, पत्नी टीजे सिद्धू, आरती छाबड़िया, बलराज सियाल, विंध्या तिवारी, विविधा कीर्ति, वैशाली ठक्कर, वंदना सिंह, गौरव बजाज, अपर्णा दीक्षित और अली मर्चेंट थे। उन सभी ने संतोष को एक कामयाब वर्ष की कामना दी। एमटीवी की 'डेट टू रेमेम्बेर' के सह-निर्माता निशांत पिट्टी ने भी इस अवसर की सराहना की। इस अवसर पर संतोष गुप्ता ने कहा; 'मुझे ऐसे दोस्त होने की बहुत खुशी है जो परिवार की तरह हैं, प्रियजनों की मौजूदगी ने समारोहों को दोगुना कर दिया है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले साल में हमें अपने पोर्टफोलियो को नए उत्पादन उद्यमों के साथ आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। '
Vandana Singh
Vindhya Tiwari
Vividha Kirti
Aarti Chhabria
Ankita Lokhande
Balraj Syal
DJ Rohit Gidda
Gaurav Bajaj
Jyotsana Chandola
Karanvir Bohra with wife Teejay Siddhu
Rashami Desai & Wahid Ali Khan
Santosh Gupta & Friends
Santosh Gupta cutting the cake
Santosh Gupta, Karanvir Bohra & Rashami Desai
Santosh Gupta, Karanvir Bohra, Ankita Lokhande & Rashami Desai
Soni Singh
Vaishali Takkar
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)