Advertisment

सेलेब्रिटी मैनेजर संतोष गुप्ता की बर्थडे पार्टी में पहुंचे टीवी सेलेब्स

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सेलेब्रिटी मैनेजर संतोष गुप्ता की बर्थडे पार्टी में पहुंचे टीवी सेलेब्स

टेलीविजन कलाकार मैनेजर बने निर्माता संतोष गुप्ता की जन्मदिन की पार्टी में अनेक टेलीविज़न सितारों ने भाग लिया जिनका उनकी कंपनी पिनाकल सेलिब्रिटी से प्रबंधन होता है। संतोष गुप्ता जो बारह वर्षों से अधिक समय से इस कारोबार में हैं, एमटीवी के लोकप्रिय शो 'डेट टू रेमेम्बेर' के निर्माता होने के साथ, बीसीएल 'मुंबई टाइगर्स' टीम के मालिक भी हैं। इस कार्यक्रम में उपस्थित रशमी देसाई, अंकिता लोखंडे, करणवीर बोहरा, पत्नी टीजे सिद्धू, आरती छाबड़िया, बलराज सियाल, विंध्या तिवारी, विविधा कीर्ति,  वैशाली ठक्कर, वंदना सिंह, गौरव बजाज, अपर्णा दीक्षित और अली मर्चेंट थे। उन सभी ने संतोष को एक कामयाब वर्ष की कामना दी। एमटीवी की 'डेट टू रेमेम्बेर' के सह-निर्माता निशांत पिट्टी ने भी इस अवसर की सराहना की। इस अवसर पर संतोष गुप्ता ने कहा; 'मुझे ऐसे दोस्त होने की बहुत खुशी है जो परिवार की तरह हैं, प्रियजनों की मौजूदगी ने समारोहों को दोगुना कर दिया है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले साल में हमें अपने पोर्टफोलियो को नए उत्पादन उद्यमों के साथ आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। '

Vandana Singh Vandana SinghVindhya Tiwari Vindhya TiwariVividha Kirti Vividha KirtiAarti Chhabria Aarti ChhabriaAnkita Lokhande Ankita LokhandeBalraj Syal Balraj SyalDJ Rohit Gidda DJ Rohit GiddaGaurav Bajaj Gaurav BajajJyotsana Chandola Jyotsana ChandolaKaranvir Bohra with wife Teejay Siddhu Karanvir Bohra with wife Teejay SiddhuRashami Desai & Wahid Ali Khan Rashami Desai & Wahid Ali KhanSantosh Gupta & Friends Santosh Gupta & FriendsSantosh Gupta cutting the cake Santosh Gupta cutting the cakeSantosh Gupta, Karanvir Bohra & Rashami Desai Santosh Gupta, Karanvir Bohra & Rashami DesaiSantosh Gupta, Karanvir Bohra, Ankita Lokhande & Rashami Desai Santosh Gupta, Karanvir Bohra, Ankita Lokhande & Rashami DesaiSoni Singh Soni SinghVaishali Takkar Vaishali Takkar

Advertisment
Latest Stories