Advertisment

अंकिता लोखंडे ने रखी होली पार्टी! इन हस्तियों ने की पार्टी में शिरकत

New Update
अंकिता लोखंडे ने रखी होली पार्टी! इन हस्तियों ने की पार्टी में शिरकत

तीन साल से अधिक समय तक रिश्ते में रहने के बाद, टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने पिछले साल 14 दिसंबर 2021 को मुंबई के बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी की थी। कल एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपनों के साथ पहली होली मनाई थी।

Advertisment

आपको बता दें कि लव बर्ड्स ने एक भव्य होली पार्टी की मेजबानी की और समारोह त्योहार की रस्मों से भरा हुआ था और इस कार्यक्रम में उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे!

publive-image

एली गोनी, कुशाल टंडन, जैस्मीन भसीन, विकास गुप्ता, उमर रियाज, श्रद्धा आर्य, क्रिस्टल डिसूजा, एकता कपूर, अर्जुन बिजलानी, पूजा बनर्जी, दिव्यांका त्रिपाठी, विवेक दहिया, नेहा स्वामी, रवि दुबे, सरगुन मेहता, ऐश्वर्या भट्ट, नील भट्ट, रश्मि देसाई, अंकित तिवारी, शाहीर शेख, कृष्णा अभिषेक, अनीता हसनंदानी, जय भानुशाली, माही विज, मनीष पॉल, पल्लवी शुक्ला, क्रिस श्रीकांत, विद्या श्रीकांत, गौरव तनेजा, रितु तनेजा, राहुल महाजन, नताल्या लिलिना, बलराज स्याल, दीप्ति तुली, भाग्यश्री दसानी, हिमालय दसानी, मोनालिसा, विक्रांत सिंह सहित कई टीवी हस्तियां और अन्य ने अपनी उपस्थिति से पार्टी की शोभा बढ़ाई।

-राजेश कुमार

publive-image

Advertisment
Latest Stories