16IFFF & ICFF के लिए नॉमिनेटेड और अवार्डेड फिल्मों की घोषणा एक साथ By Pankaj Namdev 30 Jul 2020 in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर कोरोना महामारी के कारण फिल्म फेस्टिवल्स में स्क्रीनिंग नहीं होगी. फिल्म सब्मिशन में गिरावट पर फिल्म मेकर्स का उत्साहवर्धन के लिए फिल्म नॉमिनेशन में बढ़ावा. कोरोना महामारी के चलते 'जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट' द्वारा आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टिवल्स में बदलाव किया गया है. 'सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स' (16IFF) और 'आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर' (ICFF)s का आयोजन जुलाई 29 से 31 तक जयपुर में होना था पर कोरोना महामारी के कारण इन दोनों फेस्टिवल्स में फिल्म स्क्रीनिंग्स नहीं होगी.आयोजकों ने शुक्रवार को (31 July 2020) दोनों ही फेस्टिवल्स के लिए नॉमिनेटेड फिल्मों के साथ ही अवार्डेड फिल्मों की घोषणा की. 16IFF में चयनित और अवार्डेड फ़िल्में चयनित फ़िल्में (16IFF) जिफ फाउंडर हनु रोज ने जानकारी देते हुआ बताया कि 16IFF में प्रतियोगिता के लिए 9 श्रेणियों में चयनित फिल्मों में 9 फीचर फिक्शन फिल्म | 13 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म | 1 एनिमेशन फीचर | 23 शॉर्ट फिक्शन फिल्म | 9 शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म | 7 शॉर्ट एनिमेशन फिल्म | 4 मोबाइल फिल्म | 1 वेब सीरीज़ | 4 सॉन्ग शामिल हैं। 16IFF में कुल 71 फिल्मों में से भारत से 25 और विदेश से 46 फिल्मों का चयन हुआ है. अवार्डेड फ़िल्में (16IFF) 16IFF में बेस्ट फीचर फिल्म पुर्तगाल की सरर्डाइन फिल्म, बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर साउथ अफ्रीका की ओकावेंगो, बेस्ट एनिमेशन फीचर अमेरिका की द लास्ट पेज ऑफ़ समर, बेस्ट शार्ट फिक्शन इटली की द लास्ट क्रॉसरोड, बेस्ट शार्ट डाक्यूमेंट्री भारत की ऑफसाइड गर्ल्स, बेस्ट शार्ट एनिमेशन अर्जेंटाइना की अलीन ऑन द मून, बेस्ट वेब सीरीज अमेरिका की सर्टिफाईबल सीरीज और बेस्ट सॉन्ग का अवार्ड लॉकडाउन पर आधारित कनाडा के सॉन्ग न्यू डे न्यू वर्ल्ड ने जीता. For full list of 16IFF 2020: http://jiffindia.org/16IFF.html ICFF में चयनित और अवार्डेड फ़िल्में चयनित फ़िल्में (ICFF) हनु रोज ने बताया कि ICFF में प्रतियोगिता के लिए 7 श्रेणियों में चयनित फिल्मों में 5 फीचर फिक्शन फिल्म | 2 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म | 30 शॉर्ट फिक्शन फिल्म | 9 शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म | 15 शॉर्ट एनिमेशन फिल्म | 4 मोबाइल फिल्म | 2 वेब सीरीज़ शामिल हैं। कुल 67 फिल्मों में से भारत से 16 और विदेश से 51 फिल्मों का चयन हुआ है. अवार्डेड फ़िल्में (ICFF) ICFF में बेस्ट फीचर फिल्म फ्रांस की दि एन्ड ऑफ़ द हीरोज, बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर रशिया की सोकेयी सल्मोन रेड फिश, बेस्ट शार्ट फिक्शन आस्ट्रिया की द बेस्ट आर्केस्ट्रा इन द वर्ल्ड, बेस्ट शार्ट एनिमेशन जापान की गॉन द लिटिल बॉक्स, बेस्ट शॉर्ट डाक्यूमेंट्री भारत की लिविंग ड्रीम, बेस्ट मोबाइल फिल्म भारत की स्माइल चेक, बेस्ट वेब सीरीज का अवार्ड जर्मनी के गेम ऑफ़ साउल ने जीता. For full list of ICFF 2020: http://jiffindia.org/icffjaipur.php दोनों फिल्म फेस्टिवल्स में 39 देशों (Like Portugal, Malta, Israel, China, Switzerland, Romania, Singapore, USA, UK, Netherlands, Mexico, Austria, Macedonia etc.) से लगभग 500 फ़िल्मों के आवेदन प्राप्त हुए थे। पिछले साल लगभग 50 देशों से 900 फ़िल्में प्राप्त हुई थीं. कोरोना प्रकोप के कारण इस साल फिल्म सब्मिशन में गिरावट आई है. पर फिल्म चयन को बढ़ाया गया है ताकि फिल्म मेकर्स का इस कोरोना संकट में उत्साहवर्धन हो. हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article